Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के तलाक की खबर छापने वाली मैगजीन के खिलाफ केस करने वाले हैं निकयांका

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के तलाक की खबर छापने वाली मैगजीन के खिलाफ केस करने वाले हैं निकयांका

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के बीच तलाक की खबरों ने दुनियाभर में उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया है. हालांकि प्रियंका के पीआर ने इसका खंडन किया है. पीआर का कहना है कि दोनों एक दूसरे साथ खुश हैं और मियामी में समय बिता रहे हैं.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: niyanka will may file legal case to magazine published report newa on thier divorce
  • March 31, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के बीच तलाक की अटकलों की खबर ने दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों को हिलाकर रख दिया है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा के पीआर ने खबर का खंडन किया है और कहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और फ्लोरिडा और मियामी में एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं.

बहरहाल अफवाहों का बाजार गर्म है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को काफी लोग सैफ अली खान और अमृता सिं ह की शादी से जोड़कर भी देख रहे हैं. अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी उस वक्त दोनों के बीच करीब दस साल का अंतर था. अमृता सिंह सैफ से करीब दस साल बड़ी थीं और बाद में दोनों का तलाक हो गया.

ओके मैगजीन निक जोनास के करीबी सूत्रों के हवाले से कह रहा है कि निक जोनास और प्रियंका के बीच अब हर छोटी-बड़ी बातों को लेकर जमकर झगड़े हो रहे हैं. ओके मैगजीन के मुताबिक ‘निक को शादी से पहले लगता था कि प्रियंका बहुत कूल टाइप की महिला हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें प्रियंका को एक और रूप देखने को मिला जहां वो उन्हें कंट्रोल करके रखना चाहती है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा बहुत गुस्सा करती हैं. ये बात निक को परेशान कर रही है.’

ओके मैगजीन सूत्रों के हवाले से ये भी कह रहा है कि अगर दोनों के बीच तलाक होता है तो पैसों को लेकर विवाद होना तय है क्योंकि दोनों के बीच शादी से पहले दोनों ने पैसों को लेकर किसी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं किया था.

अब खबर है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ओके मैगजीन की रिपोर्ट से काफी नाराज हैं और उन्होंने मैगजीन पर मानहानि का दावा करने का फैसला किया है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के पीआर ने दोनों की तरफ से बयान जारी कर कहा है कि ‘ओके मैगजीन की खबर एकदम बकवास है. पिछले कुछ समय से प्रियंका गांधी इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर रही थीं लेकिन इस बार मैगजीन ने कवर स्टोरी कर दी और अपनी सीमाओं को लांघ गया.’

मैगजीन ने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा सोने की खदान हैं और यही देखकर निक ने उनसे शादी की है. ये पढ़कर निक काफी दुखी है आहत हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की तरफ से मैगजीन को लीगल नोटिस मिलेगा.

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: पैसों को लेकर तीन महीने में तलाक तक पहुंच गया है प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का रिश्ता?

EXCLUSIVE: प्रिया प्रकाश वारियर ने गूगल सर्च में सनी लियोनी को धूल चटाई- कैटरीना, प्रियंका, आलिया का सफाया

Tags

Advertisement