Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: पैसों को लेकर तीन महीने में तलाक तक पहुंच गया है प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का रिश्ता?

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: पैसों को लेकर तीन महीने में तलाक तक पहुंच गया है प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का रिश्ता?

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: कुछ समय पहले जीवनभर के लिए एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करने वाले प्रियंका चौपड़ा और निक जोनास का रिश्ता अब तलाक तक आ पहुंचा है. हालांकि यह हम नहीं बल्कि एक अमेरिकी मैगजीन ने दावा किया है.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce Rumours
  • March 31, 2019 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका की एक मशहूर मैगजीन ने दावा किया है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का रिश्ता अब तलाक की तरफ बढ़ रहा है. दोनों ने चार महीने पहले दिसंबर में ही जोधपुर के उमेद भवन में आलीशान शादी की थी. दोनों को दुनियाभर से शादी की शुभकामनाएं मिली वहीं कुछ लोगों ने उनके रिश्ते की आलोचना भी की. अमेरिकी मैगजीन द कट ने प्रियंका चोपड़ा पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें मॉर्डन डे स्कैम आर्टिस्ट तक कह दिया था.

प्रियंका चोपड़ा झारखंड के जमशेदपुर में पैदा हुईं वही निक जोनास अमेरिका के न्यू जर्सी में पैदा हुए. साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मात्र 19 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता जबकि निक ने 2003 में पहली बार बतौर सिंगल म्यूजीशियन लाइव पर्फार्मेंस दी जब वो 12 साल के थे. उम्र में लंबा अंतर होने की वजह से भी निकयांका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया क्योंकि शादी के वक्त प्रियंका 36 साल की थीं जबकि निक 26 साल के थे.

मैगजीन का दावा 

ओके मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में क्या लिखा है?

इन सबके बावजूद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही दोनों के रोमांस में कोई कमी नहीं आई. दोनों हर दिन एक दूसरे साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहे. लेकिन अब अमेरिकी मैगजीन ओके ने दावा किया है कि शादी के चार महीने के बाद ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का रिश्ता तलाक की तरफ बढ़ रहा है. मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि निक जोनास और प्रियंका के बीच अब हर बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. फिर चाहे वो काम हो, पार्टी हो या फिर एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मामला. मैगजीन का कहना है कि निक और प्रियंका ने जल्दबाजी में शादी कर ली और अब वो इसी की सजा भुगत रहे हैं.

क्या पैसों की वजह से आपस में लड़ रहे हैं निकयांका?’

मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से एक और दावा किया है और वो ये कि प्रियंका और निक के बीच पैसों को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि निक का परिवार प्रियंका के आगे गिड़गिड़ा रहा है कि वो निक को छोड़ दें क्योंकि उन्हें लगा था कि वो एक मेच्योर महिला हैं जो अब अपना परिवार और बच्चे संभालना चाहती हैं लेकिन उनकी उम्मीद के विपरीत प्रियंका 21 साल की लड़की की तरह व्यवहार करती हैं. सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि इस रिश्ते को लेकर अब निक भी चिंता में हैं क्योंकि प्रियंका चोपड़ा को गुस्सा भी काफी आता है.

हालांकि प्रियंका चोपड़ा के पीआर प्रोफेशनल ने गॉसिप कॉप को दिए इंटरव्यू में इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि प्रियंका और निक तलाक लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका और निक इन दिनों केविन और जोए जोनास की शादी की तैयारियों में लगे हैं और मियामी और फ्लोरिडा में मजे कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvp5lrQHGw7/

Salman Khan in Saudi Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने सऊदी अरब पहुंचे सलमान खान पर टूट पड़े फैन्स, देखें वीडियो

Priyanka Chopra Nick Jonas Divorce: शादी के तीन महीने के अंदर ही तलाक तक पहुंच गया है प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का रिश्ता?

Tags

Advertisement