Priyanka Chopra New Restaurant: न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट सोना का हुआ शुभारंभ, परोसे गए भारतीय व्यंजन

Priyanka Chopra New Restaurant: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने फैंस को खास सरप्राइज भी देती रहती हैं. अभी हाल में प्रियंका ने न्यूयार्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम उन्होंने SONA रखा है.

Advertisement
Priyanka Chopra New Restaurant: न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट सोना का हुआ शुभारंभ, परोसे गए भारतीय व्यंजन

Aanchal Pandey

  • March 27, 2021 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह अपने फैंस को खास सरप्राइज भी देती रहती हैं. अभी हाल में प्रियंका ने न्यूयार्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम उन्होंने SONA रखा है.

Sona restaurent

आज रेस्टोरेंट सोना का शुभारंभ हो चुका है. एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट के ओपन‍िंग की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट कर रेस्टोरेंट में परोसे गए लजीज भारतीय व्यंजनों की फोटो शेयर की है.

Sona restaurent

न्यूयॉर्क के इस सोना रेस्टोरेंट के मेन्यू में भारत के अलग अलग लजीज व्यंजन के नाम देखे जा सकते है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेस्टोरेंट की फोटोज शेयर की है.

Sona restaurent

फोटोज में देखा जा सकता है कि खाने में डोसा, नान, चटनी, पकोड़े आदि नजर आ रहे है. उन्होंने रेस्तरां के अंदर की तस्वीरों के जर‍िए भी वहां के इंड‍ियन टच को दिखाने की कोश‍िश की है.

Sona restaurent

प्र‍ियंका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘बेहतरीन भारतीय खाने के लिए जो क्रेव‍िंग शुरू हुई थी वो अब इस प्यार में बदल गया है और मैं आप सभी का यहां स्वागत करने का और यहां न्यूयॉर्क के बीचोंबीच भारत को एहसास करने का इंतजार नहीं कर सकती’.

Sona restaurent

प्रियंका के रेस्टोरेंट में कोरोना संक्रमण के बावजूद अच्छी-खासी भीड़ भी आने लग गई है. मेन्यू में दही-कचौड़ी, कुल्चा, कोफ्ता कोरमा, बकेट व्हीट भेल, फिश करी, बटर चिकन आदि कई चीजे शामिल है.

Sona restaurent

बताते चले कि पब्ल‍िक के लिए रेस्टोरेंट ओपन करने से पहले रेस्टोरेंट में खास मेहमानों ने यहां के इंड‍ियन ड‍िशेज का स्वाद चखा था और इंडियन ड‍िशेज की काफी तारीफ भी करी थी.

Job to Ankit Sharma Brother: दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली दंगा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी स्व. अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी

Shab E Barat 2021: जानिए कब है इबादत की रात ‘शब-ए-बरात’, जिसमे मिलती है हर गुनाहों की माफी

Tags

Advertisement