नई दिल्ली : आज प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. उनका नाम आज दुनिया के कोने-कोने में लिया जाता है. हालांकि उन्होंने अपने इस सफर की शुरुआत साल 2000 के मिस वर्ल्ड पैजेंट से की थी. लेकिन अब मिस बारबाडोस उनपर धांधली से जीतने का आरोप लगा रही हैं. मिस बारबाडोस का खुलासा दरअसल मिस […]
नई दिल्ली : आज प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. उनका नाम आज दुनिया के कोने-कोने में लिया जाता है. हालांकि उन्होंने अपने इस सफर की शुरुआत साल 2000 के मिस वर्ल्ड पैजेंट से की थी. लेकिन अब मिस बारबाडोस उनपर धांधली से जीतने का आरोप लगा रही हैं.
दरअसल मिस वर्ल्ड 2000 की प्रतियोगिता में प्रियंका चोपड़ा के साथ रहीं मिस बारबाडोस 2000 लीलानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ चौंका देने वाले खुलासे किये हैं. बता दें, उनके यूट्यूब चैनल को करीब 35 हजार लोग फॉलो करते हैं. इसमें वह दो दशक पहले हुए पैजेंट के बारे में बताती नज़र आ रही हैं. उनका कहना है कि पैजेंट में प्रियंका चोपड़ा को जीतने के लिए कई तरह के फेवर दिए गए थे.
लीलानी कहती है कि पैजेंट में प्रियंका चोपड़ा को कई प्रकार से फेवर दिए गए थे. यूएसए 2022 को लेकर हुए विवाद के बारे में बात करते हुए वह वीडियो की शुरुआत करती हैं. वह बताती हैं कि उन्हें अपना अनुभव याद है. उनका कहना था कि साल 1999 में भी मिस वर्ल्ड भारत से थी. इतना ही नहीं मिस वर्ल्ड 2000 भी भारत से ही थी. वह कहती हैं कि जब इन दोनों को मिस वर्ल्ड बनाया गया तब पैजेंट को स्पॉन्सर करने वाली भारतीय कंपनी थी. ये भारतीय कंपनी कोई और नहीं बल्कि ज़ी न्यूज़ थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका के कपड़ों को हमेशा अच्छा ही सिलवाया जाता था. बाज़ारों से लेकर देश के मुख्य अखबारों तक उनकी तस्वीर भी काफी बड़ी और अकेले छापी जाती थी. बाकी की लड़किओं का फोटोशूट एक साथ ही करवाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें घर का खाना दिया जाता था और बाकी कंटेस्टेंट्स को होटल का. इसी तरह के कई छोटे बड़े फेवर्स के बारे में उन्होंने अपनी इस वीडियो में बताया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव