प्रियंका चोपड़ा 'बरेली अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय' कॉन्वोकेशन डे में शामिल नहीं हो पाईं जिसके बाद ट्विटर पर पीसी यानि प्रियंका काफी निराश और हताश नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने इस टेंशन के बाद एक ट्वीट किया. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता को याद करते हुए काफी कुछ लिखा. जिसे साफ पता चल रहा था कि प्रियंका चोपड़ा काफी उदास हैं.
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा ने दिन भर में कई ट्वीट किये. प्रियंका चोपड़ा काफी निराश और उदास हैं. क्योंकि आज वो अपने डॉक्टटेर की डिग्री लेने बरेली नहीं पहुंच पाईं. जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा अपने दर्द को ट्विटर पर बयां किया. जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने हाल में ही एक ट्वीट और किया है. जिसमें वो निराश हो जाने के बाद अपने पिता को याद करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने क्रिसमस के मौके पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि मैं अपने डैड का संगीत और उनका हंसाना खूब याद आ रहा है. लेकिन कुछ खास लोग होते हैं जो चले जाते हैं और हम उनकी यादों में रहते हैं. मैं कल अपने परिवार से मिलने से जा रही हूं सभी उन्हें (पिता) खूब याद करने वाले हैं.
दरअसल रविवार को एक कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट की मानद उपाधी दी जाने वाली थी. जिसे लेकर प्रियंका काफी खुश थीं. लेकिन फॉग की वजह से प्रियंका अपने डिग्री लेने और बरेली यानि अपने घर जाने का प्लान ही कैंसल करना पड़ा. जिसे लेकर प्रियंका ने ट्विटर पर दुख जाहिर की. प्रियंका चोपड़ा अपने घर पिछले पांच सालों से अपने बिजी शड्यूल की वजह से नहीं जा पाई थीं लेकिन रविवार को भी उनका जाना दुर्भाग्य से कैंसिल हो गया. घने कोहरे के कारण प्रियंका की फ्लाइट समय से टेक ऑफ नहीं कर पाई और प्रियंका इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरा दिल टूट गया है. कि मैं अपने इतने जरूरी प्रोग्राम में नहीं पहुंच पाई. लेकिन प्रियंका ने खुद को संभालते हुए ट्विटर पर लिखा कि ग्रेजुएट हुए छात्रों को सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं दी.
Really thinking of my dad tonight.. his music ..his laughter..
people just go away.. and we have to live with the void..
family get together tomorrow and he will be very missed.. #XmasEve— PRIYANKA (@priyankachopra) December 24, 2017