Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Mindy Kaling Movie: प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी नई हॉलीवुड फिल्म, वेडिंग कॉमेडी मूवी में इन बड़े स्टार्स के साथ आएंगी नजर

Priyanka Chopra Mindy Kaling Movie: प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी नई हॉलीवुड फिल्म, वेडिंग कॉमेडी मूवी में इन बड़े स्टार्स के साथ आएंगी नजर

Priyanka Chopra Mindy Kaling Movie: प्रियंका चोपड़ा जल्द अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी, जो की भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म होगी. खबरों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कैलिंग और डैन गूर को साथ लाने के बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
  • April 14, 2019 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड से इंटरनेशनल स्टार बनी प्रियंका चोपड़ा के फैन्स काफी लम्बे समय से उनकी आने वाली फिल्म के खुलासे के लिए बेकरार बैठे थे कि वो कब अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म का ऐलान करेंगी, जो आज खत्म हो गया है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म होगी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी. वहीं एक विदेशी वेबसाइट वेराएटी डॉट कॉम के अनुसार प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कैलिंग और डैन गूर को साथ लाने के बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वो हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं, जिसकी कहानी भारतीय शादी पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका दोनों जगह होगी. 

https://www.instagram.com/p/BwLlcGVHQ3M/?utm_source=ig_embed

प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वो हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं, जिसकी कहानी भारतीय शादी पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका दोनों जगह होगी. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दो महिलाएं, जिन्हें अच्छी कहानी कहना और बनाना पसंद है और उन्हें अपनी कहानी कहने के लिए हरी झंडी मिल गई है. मिंडी कैलिंग और डैन गूर के साथ काम करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है. हम आपको दिखाएंगे कि मॉडर्न, ग्लोबल और एक भारतीय होना क्या होता है. जल्द फिल्म के लिए सिनेमा में मिलेंगे.

https://www.instagram.com/p/BwLlllYnJSg/?utm_source=ig_embed

साथ ही खबरों के मुताबिक यूनिवर्सल पिक्चर्स के पास इस कॉमेडी फिल्म के राइट्स हैं. वहीं मिंडी कलिंग इस फिल्म को डेन गोर के साथ मिलकर लिख रही हैं. ये हो सकता है कि मिंडी खुद इस फिल्म को डायरेक्ट भी करें. साथ ही खबरों के मुताबिक यूनिवर्सल पिक्चर्स के पास इस कॉमेडी फिल्म के राइट्स हैं. वहीं मिंडी कलिंग इस फिल्म को डेन गोर के साथ मिलकर लिख रही हैं. ये हो सकता है कि मिंडी खुद इस फिल्म को डायरेक्ट भी करें.

https://www.instagram.com/p/BwH1uFrn3d0/

इसके अलावा बता दें कि प्रियंका चोपड़ा काफी लम्बे समय से हॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त थीं, जिस के बाद प्रियंका ने बीते साल बॉलीवुड में कमबैक करने की प्लानिंग की थी और फरहान अख्तर के साथ द स्काई इज पिंक शुरू की थी. वहीं इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. 

https://www.instagram.com/p/BwKNQryno_5/

https://www.instagram.com/p/Bv5QQkXHWuf/

Priyanka Chopra On MeToo: वीमेन इन द वर्ल्ड समिट में #MeToo पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- हम एक हुए तो नहीं होगी किसी की हिम्मत

Priyanka Chopra On Her Marriage: कभी नहीं सोचा था निक जोनास से करूंगी शादी: प्रियंका चोपड़ा

Tags

Advertisement