Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra look in Cannes 2019: कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्य के लिए देस गर्ल प्रियंका चोपड़ा तैयार, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Priyanka Chopra look in Cannes 2019: कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्य के लिए देस गर्ल प्रियंका चोपड़ा तैयार, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Priyanka Chopra look in Cannes 2019: प्रियंका चोपड़ा कान्स में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने से पहले पीसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने से पहले की हैं.

Advertisement
priyanka chopra looks in cannes 2019
  • May 16, 2019 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क: कुछ दिन पहले मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा का लुक काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा कान फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं. प्रियंका चोपड़ा कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत करने जा रही हैं. इसको लेकर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पहली बार रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से डेब्यू करेंगी. प्रियंका चोपड़ा इस समय फ्रांस के किसी होटल में रुकी हुईं हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/BxhzE55HY45/

https://www.instagram.com/p/BxhvqHjHp9u/

अपने होटल रूम से शेयर की गईं इन तस्वीरों में प्रियंका ने व्हाइट बाथरोब पहना हुआ है, जिसमें वब काफी आकर्षक लग रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला के पिंक कार्पेट पर अपने पति निक जोनास के साथ शिरकत की थी. डियॉर ने प्रियंका की इस ड्रेस को डिजाइन किया था. गाउन में प्रियंका के डिफ्रेंट लुक ने उनके फैन्स को चौंका कर रख दिया था. प्रियंका का यह लुक उनके कई इंडियन फैन्स को भी ज्यादा पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BxhtI0dHrq7/

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने राजकुमारी डायना, ग्रेस केली और सोफिया लोरेन के आइकॉनिक लुक की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BxgSKa-H9wu/

https://www.instagram.com/p/BxgR6DfHfLE/

https://www.instagram.com/p/BxgR2bRnrst/

पीसी ने 1966 के फिल्म फेस्टिवल में सोफिया का लुक, 1955 में ग्रेस का लुक और 1987 से प्रिंसेस डायना के लुक की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर डाला है. हो सकता है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लुक इनमें से किसी के लुक से प्रभावित हो. फिलहाल जो भी प्रियंका चोपड़ा के कान्स 2019 के लुक का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

Tags

Advertisement