Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा स्टार्ट अप इन्वेस्टर बनीं, सिलिकॉन वैली की दो कंपनी कोडिंग स्कूल और डेटिंग एप में लगाया पैसा

प्रियंका चोपड़ा स्टार्ट अप इन्वेस्टर बनीं, सिलिकॉन वैली की दो कंपनी कोडिंग स्कूल और डेटिंग एप में लगाया पैसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग और सिंगिंग में तो माहिर है ही, अब स्टार्ट अप में निवेशक के तौर पर भी उन्होंने काम करना शुरु कर दिया है. प्रियंका अब स्टार्ट अप एक कोडिंग एजुकेशन कंपनी हाल्बर्टन स्कूल के साथ डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप बंबल में निवेश करेंगी. हाल्बर्टन स्कूल के मिशन तकनीकी स्पेस में लिंग असमानता को बदलने में प्रियंका निवेशक के तौर पर काम करेंगी.

Advertisement
priyanka chopra is a producer, singer actor and now become tech investor too
  • October 4, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग, सिंगिंग और फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद अब टेक गुरु भी बनने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा सैन फ्रांसिस्को के स्टार्ट अप होल्बर्टन स्कूल, एक कोडिंग एजुकेशन कंपनी के साथ डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप बंबल में एक निवेशक के तौर पर काफी खुश हैं. उनका ये कदम तकनीकी उद्योग में लिंग असमानता को बदलने में मदद करेगा.

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल का पोस्ट शेयर किया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा अब एक तकनीकी निवेशक भी है लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने लिखा- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर. मैं निवेशक के रूप में बंबल और होल्बर्टन स्कूल के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत खुश हूं.

मुझे दो कंपनियों में शामिल होने के लिए सम्मानित किया गया है जो तकनीकी स्पेस में लिंग असमानता को खत्म करने की कोशिश करते हैं, और सामाजिक प्रभाव डालते हैं.” प्रियंका पहली बार स्टार्ट-अप निवेशक के रूप में काम करेंगी. होल्बर्टन स्कूल में प्रियंका चोपड़ा कंपनी के सलाहकार बोर्ड में शामिल होंगी, और होल्बर्टन के मिशन के लिए लोगों को वंचित पृष्ठभूमि से लोगों को शिक्षित करने के लिए समर्थन पर जोर देगी.

https://www.instagram.com/p/BofYe9OHXQq/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Boe0kuEhYv3/?taken-by=holbertonschool

Video: प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के साथ किया आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री के छोगाड़ा तारा गाने पर डांस

शादी नहीं बल्कि ये है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के जोधपुर पहुंचने की असली वजह

Tags

Advertisement