नई दिल्ली. देश लौटने के बाद से कुछ समय मुंबई में बिताकर यूनिसेफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंचीं. कार्यक्रम के बाद यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एंबेस्डर प्रियंका चोपड़ा दिल्ली के एक पार्क में नाइन इज माइन नाम के एक एनजीओ के बच्चों के साथ जमकर मस्ती करती दिखाई पड़ीं. बच्चों के साथ खेलते और मस्ती करते हुए प्रियंका पंजाबी गायक सुखबीर के गाने ‘सौदा खरा खरा’ पर जमकर नाचीं भी. प्रियंका ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. बता दें कि नाइन इज माइन यूनिसेफ का की पार्टनर है.
यूनिसेफ के कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा किशोर लड़कियों और लड़कों को जागरुक करती और उनकी आम समस्याओं पर बात करते नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘मेरा सपना है कि भारत के किशोर आजाद हों, वह आजाद हों सपने देखने के लिए, स्कूल जाने के लिए, हर किशोर अपने मन से वह कर सकें जो वह चाहें और यही मेरा सपना है. मुझे लगता है कि बच्चों के बच्चा बने रहने दें.’
इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि 161 जिलों से शुरु हुआ ये कार्यक्रम अब 640 जिलों तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर लगातार काम कर रही है लेकिन हमें अपना मानसिक स्तर सुधारना होगा. ये बदलाव सामाजजिक आधार पर होना चाहिए. साथ ही फिल्मों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘फिल्में हमें समाज का आइना दिखाती हैं, लेकिन यह बॉलीवुड का काम नहीं है कि वह समाज को बदले. वह हम सब से शुरू होगा. सिर्फ हम ही अपनी सोच बदल सकते हैं’
उधर प्रियंका बच्चों में बिजी थीं और एक ही बेड पर सो गए हेयर और क्लोथ डिजाइनर
प्रियंका चोपड़ा एक तरफ बच्चों के साथ खेल-कूद, नाच-गाना और फुल मस्ती कर रही थीं तो दूसरी तरफ उनकी हेयर स्टाइलिस्ट और उनके ड्रेस डिजाइनर एक ही बिछावन पर सो रहे थे जिनकी फोटो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. संयोग से प्रियंका की हेयर डिजाइनर का नाम भी प्रियंका है, प्रियंका बोरकर. प्रियंका ने एक ही बेड पर प्रियंका बोरकर के बगल में थके-हारे सोए कॉस्ट्युम स्टाइलिस्ट संजय कुमार दौहलिया का फोटो जब छापा तो लोगों को एक बार तो ये लगा कि ये प्रियंका किसके साथ सोई हैं और ये फोटो सोशल मीडिया पर डाल क्यों रही हैं. प्रियंका ने फोटो में जो लिखा था उससे साफ हुआ कि वो काम में बिजी थीं लेकिन उनके ये दोनों डिजाइनर काम के बोझ से थककर सो गए.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…