बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा ने 2 दिसंबर को हिंदु रीति रिवाज से विदेशी सिंगर निक जोनास संग शादी रचाई है. इस शादी में उनके परिवार वालों के अलावा कुछ विदेशी मेहमानों ने शिरकत की थी. आप सभी को इस बात की जानकारी होगी कि प्रियंका चेपड़ा अस्थमा बीमारी से पीडि़त हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया तो बता दें कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने भी अपनी बीमारी को लेकर हाल ही में एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया था.
निक जोनास ने अपने ट्वीट में बताया कि वो उन्हें 13 साल पहले टाइप वन डायबिटीज हो गया था. निक जोनास ने अपनी दो फोटो शेयर करते हुए कहा कि 13 साल पहले मुझे टाइप वन डायबिटीज की बीमारी हुई थी. बायीं ओर की तस्वीर मुझे डायबिटीज का पता चलने के कुछ हफ्तों बाद की है. निक जोनास ने इसके साथ लिखा, ‘मेरा वजन करीब 100 पाउंड तक घट गया था और ब्लड शुगर काफी ज्यादा हो गया था. किसी डॉक्टर से मिलने से पहले ही मैं डायबिटीज का मरीज बन चुका था.
निक जोनास ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि दायीं ओर की तस्वीर अब की है. मैं अब सेहतमंद और खुश हूं. मैं अपनी सेहत को प्राथमिकता दे रहा हूं. वर्कआउट के साथ मैं सेहतमंद खाना खा रहा हूं. साथ ही लगातार शुगर चेक करवाता हूं. इस बीमारी के साथ मेरा रोज की दिनचर्या पर काफी कंट्रोल हो गया है. मैं अपने परिवार और प्यार करने वालों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया.
प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी के बाद अब दिल्ली लौट रहे हैं जहां पर 4 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी होने जा रही हैं. खबरे हैं कि इस रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरीखे राजनीतिक जगत के कई दिग्गज पहुंचेंगे.
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…