Priyanka Chopra Pet Photo: कीमती जैकेट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पेट डॉगी डायना को एक और तोहफा दिया है. प्रियंका चोपड़ा अपनी पेट से बहुत प्यार करती हैं. अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने डायना के लिए 36,000 में एक रेड कलर का जैकेट खरीदा था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दबदबा रखने वाली प्रियंका चोपड़ा जब भी सोशल मीडिया पर अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं. उनके फैन्स दिल खोल कर लाइक्स करते हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने लेटेस्ट शेयर में अपनी क्यूट डॉगी डायना के साथ दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने पेट को उसके ट्रैवल बैग से बाहर आने को कह रही हैं और डॉगी बाहर आने को तैयार नहीं. प्रियंका चोपड़ा खुले बालों में कमाल की लग रही हैं. सफेद फुल स्लीव्स शर्ट में उनका चेहरा चमक रहा है. आपको बता दें कि इस क्यूट डॉगी का नाम डायना है और प्रियंका इससे बेहद प्यार करती हैं. अभी हाल में प्रियंका ने चोपड़ा की डॉगी डायना भी सुर्खियों में थी, वजह थी उसकी कीमती जैकेट. प्रियंका ने अपने इस डॉगी के लिए 3600 की एक जैकेट खरीदी थी. प्रियंका ने तब भी अपने इस क्यूट डॉगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका के इस डॉगी के 96 हजार से भी ज्यादा फॉलेअर्स हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट भी करती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर में उसके लिए अलग कमरा बनाया हुआ है जहां डायना के जरुरत की सारी चीजें मौजूद हैं.
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने इस क्यूट पेट के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=yaj3MzqSbpI
अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई हैं. शादी के बाद इस क्यूट कपल ने अपने हनीमुन की खूब तस्वीरें शेयर की थीं. इस क्यूट कपल की शादी की जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं प्रियंका चोपड़ा के फैन्स ने उन्हें खूब लाइक किया. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी करियर की शुरुआत जब से की है कुछ फिल्में को अगर छोड़ दिया जाए प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हर फिल्म में अपने एक्टिंग क्षमता को दिखाया. 2019 में प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म है द स्काई इज पिंक . फिल्म में प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग ऑलमोस्ट पूरी हो गई है.
https://www.instagram.com/p/BtCcE5RH3V9/