बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफल सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा का जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता को याद करते हुए और उनको श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोसट में प्रियंका चोपड़ा के पिता की एक पुरानी फोटो नजर आ रही है साथ ही पीछे एक पुराना गाना (साल 1968 मे आई फिल्म दिल और मोहब्बत किताबी चेहरा गुलाबी आँखे) भी चल रहा है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बहुत कुछ लिखा है.
सबसे पहले तो प्रियंका चोपड़ा ने यही बताया कि ये गाना उनकी पिता का बेहद पसंदीदा था. इसक बाद प्रियंका लिखती हैं कि हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते थे. इस दिन सिड (पीसी का भाई सिद्धार्थ चोपड़ा) और मैं आपको सरप्राइज करने के कई तरीके खोजते रहते थे, लेकिन पता नहीं कैसे आपको सब पता चल जाता था पहले ही. मेरी हर पसंद को आप अपनी पसंद बना लिया करते थे. मेरे साथ हर काम में आज भी मैं अपका आशीर्वाद पाती हूं. हैप्पी बर्थजे पापा, आशा करती हूं आप जहां भी होंगे हमारे साथ ही होंगे.
इस पोस्ट के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा को भी टैग किया है. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा के तमाम फैंस उनके इस इमोशनल कर देने वाले पोस्ट पर उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही कमेंट्स में उनको विश भी कर रहे हैं. शेयर की गई इस पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स भी आ चुके हैं. देश और विदेश के सभी फैंस उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
वहीं अगर प्रियंका चोपड़ा के काम की बता की जाए तो, प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस द्वारा निर्देशित की गई फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने जा रही है. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…