Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निक जोनास को छोड़ मां मधु चोपड़ा के पास पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये इमोशनल मैसेज

निक जोनास को छोड़ मां मधु चोपड़ा के पास पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये इमोशनल मैसेज

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी मां मधु चोपड़ा के पास पहुंची हैं. घर पर उनके एक इमोशन नाईट के बाद प्रियंका ने ट्विटर पर मां के लिए एक भावुक मैसेज लिखा. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के सुख और दुख दोनों पलों को याद किया.

Advertisement
priyanka chopra emotional message
  • August 9, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने मंगेतर निक जोनास के साथ काफी समय बिता रही हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे ऐसी भी खबरें आ रही हैं. शादी और सगाई की खबरों के बीच प्रियंका इन दिनों अपनी मां मधु चोपड़ा के पास पहुंच गई हैं. प्रियंका काफी समय से विदेश में अपने पेंडिंग काम को खत्म करने में लगी थीं और इसके साथ ही वो अपने मंगेतर निक जोनास के साथ भी काफी समय बिता रही थीं. अब वो अपनी मां के पास आईं हुई हैं और यहां से उन्होंने एक इमोशनल का ट्वीट लिखा है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरी मां के घर काफी इमोशनल नाईट है. यादों से भरी हुई. अपनी जिंदगी की हर जीत मुझे याद आ रही है. वहीं जहां दिल दुखा वो भी याद आ रहा है. उनके पास सब कुछ रहा. हमारी फैमिली की लाइफ म्यूजियम की तरह रही. मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमें हमेशा संभाले रखने के लिए थैंक्यू.’ बता दें प्रियंका चोपड़ा के पिता का निधन कुछ साल पहले ही हुआ था. अपने पिता को याद कर प्रियंका ने कई बार काफी इमोशन ट्वीट पहले किए हैं और अब इस मैसेज में उन्होंने अपनी मां के लिए ये भावुक मैसेस लिखा.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद सलमान उनके काफी नाराज चल रहे हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म में भी काम करने से प्रियंका ने मना कर दिया. फिलहाल प्रियंका फरहान अख्तर के साथ स्काई इज पिंक में नजर आएंगी इसके अलावा वो एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम करेंगी. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी इस खबर का भी जल्द खुलासा होगा.

प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर की स्काई इज पिंक की शुरू की शूटिंग, सेट पर सेल्फी लेती आईं नजर

मंगेतर निक जोनास के सिंगापुर म्यूजिक कंसर्ट में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा

https://www.youtube.com/watch?v=eFKONHnbpc8

Tags

Advertisement