नई दिल्ली, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मालती की पहली तस्वीर अब सामने आ चुकी है. मदर्स डे के दिन पीसी ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने फैंस के साथ साझा की है. बता दें, प्रियंका की बेबी गर्ल प्री-मैच्योर बेबी है जो 100 दिन के NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) से अभी घर लौटी है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अब माता-पिता बन चुके हैं. जहां दोनों के घर नन्ही परी ने जन्म लिया था. प्रियंका चोपड़ा ने अब अपनी नन्ही बेटी की तस्वीर साझा कर दी है. अभिनेत्री ने अपनी बेटी की पहली झलक को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा शेयर किया. उन्होंने अपने छोटे से परिवार की तस्वीर साझा की है और उसे एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट में उन्हें और निक जोनास को देखा जा सकता है. जहाँ प्रियंका ने अपनी बेटी को सीने से लगा रखा है और निक जोनास ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर पोज़ दिया है. इस तस्वीर पर प्रियंका चोपड़ा ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘इस मदर्स डे पर हम आपको बताना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीने हमारे लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहे. पूरे 100 दिनों के बाद NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) से हमारी बेटी, मालती आखिरकार अपने घर आ गई है. हर परिवार का सफर अलग होता है जहां हमारे लिए पिछले कुछ महीने काफी चैलेंज भरे रहे. मेरे जीवन में मुझे मिली सभी मदर्स और केयरटेकर्स को हैप्पी मदर्स डे. आप सबने मेरे इस सफर को आसान बना दिया. साथ ही मुझे मां बनाने के लिए थैंक यू निक जोनस.’
प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक साझा की है. जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी इनक्रेडिबल पत्नी को मेरी ओर से मदर्स डे की शुभकामनाएं, तुमने इस रोल को काफी सहजता से अपना लिया. इस बेहतरीन जीवन के लिए मैं तुम्हारा आभारी हूँ.’
यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…