बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका के जेठ और हॉलीवुड सिंगर जो जोनस ने ग्रम ऑफ थ्रोंस की एक्ट्रेस के साथ फ्रांस में शादी की है. हाल ही में प्रियंका ने जेठ और जेठानी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बधाई दी है. प्रियंका ने सोफी टर्नर और जो जोनस की एक ब्लैक एंड व्हाइट वेडिंग फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘सच में सबसे खुश लोग जिन्हें मैं जानती हूं. मैं चाहती हूं आपको जीवन में वो सब मिले जो आप चाहते हैं. मिस्टर और मिसेज जोनस को बधाई.
फोटो में इस नवविवाहित जोड़ी के लुक की बात करें तो सोफी ने व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक फूलों का गुलदस्ता हाथ में ले रखा है. वहीं जो ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. जेठ और जेठानी की शादी में प्रियंका ने बिल्कुल देसी लुक में थीं. प्रियंका ने शादी में सब्यसाची से एक बेबी पिंक साड़ी पहनी थी. उन्होंने इस लुक को इयररिंग्स और एक खूबसूरत घड़ी के साथ पूरा किया था. प्रियंका अपने लुक के कारण खूब चर्चा में थीं. आपको बता दें कि सोफी और जो जोनस काफी लंबे से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जो और सोफी दोनों ने दूसरी बार की है. इससे पहले दोनों चर्च में सीक्रेट वेडिंग कर चुके थे. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
प्रियंका और निक जोनस दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका के साथ एक वीडियो शेयर की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में प्रियंका अपने पति निक जोनस के लिए पास्ता बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रियंका और निक दोनों एक साथ कुकिंग कर रहे हैं. निक जोनस पत्नि के साथ प्रियंका खाना बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…