Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Brother Roka ceremony: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता कुमार के रोका सेरेमनी से सामने आई पहली फोटो

Priyanka Chopra Brother Roka ceremony: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता कुमार के रोका सेरेमनी से सामने आई पहली फोटो

Priyanka Chopra Brother Siddharth Chopra Roka ceremony: प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की रोका सेरेमनी में शामिल होने पहुंचीं. जहां निक जोनास भी इस फंक्शन में शामिल हुए. बिजी शेड्यूल से फ्री होकर प्रियंका चोपड़ा अपने भाई के लिए दिल्ली पहुंची और फोटो शेयर कर भाई को शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement
Priyanka Chopra Brother Roka ceremony
  • February 27, 2019 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनके घर में उनके छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने छोटे भाई को रोका सेरेमनी की शुभकामनाएं दीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और इशिता कुमार के रोका सेरेमनी की फोटो भी पीसी ने शेयर की. बता दें प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ दो बहन-भाई हैं. उनके परिवार की ये दूसरी शादी होगी.

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने अनदेखी फोटो शेयर करते हुए भाई को शुभकामनाएं दीं और लिखा कि मैं अपने छोटे भाई पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. इशिता मैं तुम्हारा अपने परिवार में वेलकम करती हूं. तुम दोनो एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. मैं कामना करती हूं कि तुम दोनों दुनिया की बेस्ट जोड़ी रहो. हेप्पी रोका. प्रियंका अपने बिजी शेड्यूल से परिवार के लिए फ्री होकर दिल्ली इस फंक्शन के लिए पहुंचीं.

एक दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली पहुंचने की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें उनके साथ निक जोनास भी दिल्ली पहुंचे हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि निक बेस्ट ट्रेवल साथी भी हैं. बता दें इसी रोका फंक्शन के लिए पीसी दिल्ली पहुंची. बताया जा रहा है कि इस रोका सेरेमनी के बाद वह फरहान अख्तर और जायरा वसीम की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंगं में एक बार फिर शुरू करेंगी.

https://www.instagram.com/p/BuYgeBPH7BB/

https://www.instagram.com/p/Bt3SWApHme7/

https://www.instagram.com/p/BsSoxPzHuKj/

https://www.instagram.com/p/BsBYcJrnJfb/

https://www.instagram.com/p/BgwQzvmD9N7/

https://www.instagram.com/p/BLEHqnOjABI/

Priyanka Chopra Nick Jonas Photo: पति निक जोनास के साथ दिल्ली पहुंची प्रियंका चोपड़ा इस अंदाज में आईं नजर

Tags

Advertisement