बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की भारत फिल्म छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग शुरु कर दी है. स्काई इज पिंक शूटिंग के सेट से फिल्म का एक फोटो सामने आया है. फोटो में प्रियंका सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. फिल्म स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा एक्टर फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में प्रियंका फरहान की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. स्काई इज पिंक को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.
बता दें कि, स्काई इज पिंक एक बायोपिक फिल्म है. फिल्म की कहानी आयशा चौधरी की लाइफ और उनकी किताब पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका और फरहान अख्तर आयशा के माता पिता के किरदार में नजर आएंगे, जबकि बेटी के किरदार में दंगल गर्ल जायरा वसीम नजर आएंगी. जायरा स्काई इज पिंक में आयशा का किरदार निभाने वाली हैं.
बता दें कि, हाल ही में बॉयफ्रेंड निक जोनांस के साथ सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत छोड़ दी थी. प्रियंका अब सिर्फ फरहान अख्तर की फिल्म करने का मन बना लिया है. प्रियंका के भारप फिल्म छोड़ने के बाद बॉलीवुड गलियारे में सनसनी फैल गई थी, दरअसर प्रियंका लंबे समय बाद बॉलीवुड की फिल्म करने जा रही थी. प्रियंका साल 2016 में प्रकाश झा की फिल्न जय गंगाजल में नजर आईं थी.
इस फिल्म के बाद देसी गर्ल में बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड का रुख कर लिया था. प्रिंयका हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं. भारत से बॉलीवुड में कमबैंक कर रही प्रियंका के फैंस काफी खुश थे लेकिन निक के साथ सगाई के बाद फिल्म छोड़ने से फैंस काफी निराश हो गये हैं. लेकिन फरहान अख्तर की फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ को नहीं छोड़ा जिससे फैंस काफी खुश हैं. गौरतलब है कि, ‘स्काई इज पिंक’ में पहले अभिषेक बच्चन को कास्ट करने की बात चल रही थी लेकिन बाद में फरहान अख्तर को फिल्म के साइन कर लिया गया.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…