मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड में सफल होने के बाद अब बिदेश में भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से चीजों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर द ब्लफ की स्क्रिप्ट के कवर पेज की फोटो को पोस्ट की है. जिसको देखने के बाद उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने द ब्लफ के कवर पेज की फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ”इट बिगेन्स यानी ये शुरू हो गया”. उनके पेज पर जो लोगों का सबसे ज्ययादा ध्यान खींच रहा है व वह है ऑरेंज कलर के पेन से लिखा ओम. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत भगवान के नाम से की है. उनके इस जेस्टर की वजह से लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. प्रियंका के फैन कह रहे हैं कि विदेश में रहने के बाद भी प्रियंका अपने संस्कार और संकृति को नहीं भूली हैं.
हम आपको बता दें कि वह उनकी आने वाली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के किरदार का नाम एरसेल होगा. जबकि उनके को-स्टार के किरदार का नाम कॉनर होगा. प्रियंका की आने वाली फिल्म के डायरेक्टर फ्रांक ई फ्लॉवर्स फिल्म हैं. अगर हम बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें ‘सिटाडेल सीरीज’ और हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में दिखाई पड़ी थीं. अगर फिलहाला की बात की जाए तो प्रियंका के पास जॉन सीना के साथ ‘हेड ऑफ स्टेट’, ‘सिटाडेल 2’ और ‘द ब्लफ’ है.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…