बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले बैचलर लाइफ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एम्सटर्डम में दोस्तों संग मस्ती करने के अगले दिन की सुबह का हैंगओवर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा सोफी टर्नर के साथ सोफे पर अधलेटी नजर आ रही हैं. सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा के माथे हैंगओवर लिखा मास्क नजर आ रहा है जो आंखें ढंकने के काम आता है.
इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा यैलो कलर का लॉन्ग स्वेटर पहने नजर आ रही हैं वहीं, सोफी टर्नर ने ब्लू कलर का कोट और जींस पहनी है. इन दोनों के सिर पर भले ही हैंगओवर का मास्क नजर आ रहा है लेकिन चेहरे पर ताजगी नजर आ रही है. प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले अपनी मित्रमंडली के साथ फोटो शेयर किया था. इसमें परिणीति चोपड़ा और ईशा अंबानी भी नजर आई थीं. फोटो से ही साफ हो रहा था कि लड़कियों के इस ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया है. माना जा रहा है कि प्रियंका और उनकी दोस्तों ने टकीला और दारू का भी लुत्फ उठाया जिसके बाद अगले दिन उन्हें हैंगओवर ने घेर लिया.
प्रियंका चोपड़ा इसी साल निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी राजस्थान के किसी रॉयल पैलेस में होगी. इस शादी में सोफी टर्नर के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं. सोफी टर्नर प्रियंका चोपड़ा की होने वाली जेठानी हैं. निक जोनास के बड़े भाई जीयो जोनास की सोफी टर्नर के साथ हाल ही में एंगेजमेंट हुई है. सोफी टर्नर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…