Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Bachelor Party Hangover Photo: प्रियंका चोपड़ा बैचलर पार्टी में दारू और टकीला पीकर हुईं टल्ली, सामने आई सोफिया टर्नर संग हैंगओवर फोटो

Priyanka Chopra Bachelor Party Hangover Photo: प्रियंका चोपड़ा बैचलर पार्टी में दारू और टकीला पीकर हुईं टल्ली, सामने आई सोफिया टर्नर संग हैंगओवर फोटो

Priyanka Chopra Bachelor Party Hangover Photo: प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले बैचलर लाइफ जमकर एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने बैचलर पार्टी फोटो के बाद हैंगओवर फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका अपनी होने वाली जेठानी सोफी टर्नर के साथ हैंगओवर की बात कहती नजर आ रही हैं. सोफी टर्नर प्रियंका चोपड़ा की होने वाली जेठानी हैं और गेम ऑफ थ्रोन्स फिल्म की एक्ट्रेस हैं.

Advertisement
Priyanka Chopra Bachelor Party Hangover Photo
  • November 6, 2018 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले बैचलर लाइफ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने एम्सटर्डम में दोस्तों संग मस्ती करने के अगले दिन की सुबह का हैंगओवर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा सोफी टर्नर के साथ सोफे पर अधलेटी नजर आ रही हैं. सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा के माथे हैंगओवर लिखा मास्क नजर आ रहा है जो आंखें ढंकने के काम आता है.

इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा यैलो कलर का लॉन्ग स्वेटर पहने नजर आ रही हैं वहीं, सोफी टर्नर ने ब्लू कलर का कोट और जींस पहनी है. इन दोनों के सिर पर भले ही हैंगओवर का मास्क नजर आ रहा है लेकिन चेहरे पर ताजगी नजर आ रही है. प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले अपनी मित्रमंडली के साथ फोटो शेयर किया था. इसमें परिणीति चोपड़ा और ईशा अंबानी भी नजर आई थीं. फोटो से ही साफ हो रहा था कि लड़कियों के इस ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया है. माना जा रहा है कि प्रियंका और उनकी दोस्तों ने टकीला और दारू का भी लुत्फ उठाया जिसके बाद अगले दिन उन्हें हैंगओवर ने घेर लिया.

प्रियंका चोपड़ा इसी साल निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी राजस्थान के किसी रॉयल पैलेस में होगी. इस शादी में सोफी टर्नर के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं. सोफी टर्नर प्रियंका चोपड़ा की होने वाली जेठानी हैं. निक जोनास के बड़े भाई जीयो जोनास की सोफी टर्नर के साथ हाल ही में एंगेजमेंट हुई है. सोफी टर्नर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BpzoQg0HKy2/

https://www.instagram.com/p/BpzdIg2HKr6/

https://www.instagram.com/p/BpzZY3XHdei/

https://www.instagram.com/p/BpxFt4dH954/

https://www.instagram.com/p/BpwdFJ1n-19/

Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी में क्या गेम ऑफ थ्रोन्स की हॉट एक्ट्रेस सोफी टर्नर करेंगी शिरकत ?

Priyanka Chopra Bachelor Party: प्रियंका चोपड़ा की बैचलर ट्रिप पर परिणीति चोपड़ा का धमाल, ईशा अंबानी भी आईं नजर

Tags

Advertisement