नई दिल्ली : एक्ट्रेस, फैशन आइकन, फिल्म निर्माता और ग्लोबल स्टार से लेकर यूनिसेफ के राजदूत बनने तक दो दशकों में प्रियंका चोपड़ा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने करीब 10 वर्ष छोटे अमेरिकन पॉप स्टार निक जोनस से शादी कर एक बड़ा उदाहरण भी पेश किया है कि उम्र और प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. हाल ही में प्रियंका सरोगेसी के जरिए माँ भी बनी हैं. सरोगेसी के माध्यम से उन्होंने एक प्यार सी बेटी को जन्म दिया है. अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि स्टार कपल अपने दूसरे बच्चे की भी प्लानिंग कर रहा है.
हालांकि प्रियंका ने इस बात पर अब तक कोई मुहर नहीं लगाईं है. बता दें, इसी साल 22 जुलाई को नई मां प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने इंस्टा पर बर्थडे पार्टी को लेकर कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. इन तस्वीरों में प्रियंका शहर के जीवन की हलचल से दूर दिखाई दे रही थीं. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ शानदार समय बिताया था. अभिनेत्री ने अपना स्पेशल डे पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस, मां मधु चोपड़ा, चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा और अन्य दोस्तों और परिवार के साथ मनाया था.
इस समय कपल के बारे में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कपल एक और बच्चे की प्लानिंग करने वाला है. करीबी सूत्रों की मानें तो प्रियंका और निक जोनस अपने पहले बच्चे मालती मैरी चोपड़ा जोनस के लिए एक भाई की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि वह जल्दी बच्चा नहीं चाहेंगे, लेकिन जब भी वह ऐसा करते हैं, तो यह एक सरोगेट बेबी होगा। भाई बहन के लिए प्यार दोनों स्टार्स के जीवन में देखा गया है. इस बात से ये अंदाज़ा तो लगाया जा सकता है कि दोनों अपनी बेटी के लिए एक भाई तो जरूर चाहेंगे. अब देखना ये है कि क्या वाकई प्रियंका अपना परिवार बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…