बॉलीबुड डेस्क मुंबई. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों लंदन में अपना वक्त बिता रहे हैं. दोनों को शादी के फंक्शन के बिजी शेडूयल और क्रिसमस के खास उत्सव के साथ कई दिनों के बाद यह खास दिन मिला है, जब ये दोनों अकेले घूम रहे हैं. बता दे कि लगभग एक महीने तक प्रियंका और निक के शादी के फंक्शन चले थे और आखिरी फंक्शन 20 दिसंबर को हाल ही में मुंबई हुए रिसेप्शन के रूप में मनाया गया था.
इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सुपर स्टार जैसे सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार शामिल थे. रिसेप्शन के बाद ये दोनों अपने घर के लिए रवाना हुए ऐसे में बीच-बीच में प्रियंका और निक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रही. फिर चाहे वे परिवार के साथ क्रिसमस डिनर या पार्टी की शानदार तस्वीरें क्यों न हो. इन दोनों की ये खूबसूरत फोटो फैंस को काफी रास आ रही है.
प्रियंका और निक की शादी बेहद खास रही और ऐसे में शादी की शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हाल ही में इन दोनों की शादी की कुछ अनदेखी फोटो भी सामने आई जो बेहद खूबसूरत और मनमोहक थी. हालांकि कि शादी के सभी फंक्शन खत्म हो गये हैं. खबरों के मुताबिक प्रियंका और निक हनीमून के लिए जल्द ही स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा कि 10 जनवरी 2019 तक इन दोनों के हनीमून ट्रीप की तस्वीरें भी सामने आ जायेंगी. बता दे प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी अगले साल आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी की है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…