बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की वेडिंग यानी शादी की फोटो सामने आ चुकी हैं. जोधपुर में उम्मैद भवन पैलेस में शादी रचाने वाले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की क्रिश्चियन वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ईसाई धर्म के मुताबिक की गई शादी में प्रियंका और निक खास वेशभूषा में नजर आए. जहां निक ब्लैक सूट-बूट तो प्रियंका व्हाइट ड्रेस में नजर आईं.
बता दें प्रियंका चोपड़ा का क्रिश्चियन वेडिंग में पहना ये गाउन मशहूर डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया है. राल्फ ने खुद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. सबसे पहले प्रियंका निक की शादी की फोटो पिपल मैगजीन ने शेयर की. पीपल मैगजीन के कवर मैगजीन पर भी मिस्टर और मिसिज जोनास ही छाए. बता दें शादी से पहले तो ये भी खबरें आई थी कि दोनों की शादी की फोटो 17 करोड़ रुपये में बिकी हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा का ये गाउन 75 फीट लंबा था. व्हाइट ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा को ईसाई रीति रिवाज से शादी के लिए मां मधु चोपड़ा शादी लेकर आती हैं. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 4 दिसंबर को दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन दे रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका-निक दूसरा रिसेप्शन मुंबई में भी देंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…