प्रियंका चोपड़ा और जाह्नवी कपूर बीती रात डिनर डेट एंजॉय करते नजर आए. मौका था प्रियंका के पापा अशोक चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन का. अपने पापा को याद करते हुए प्रियंका ने मां मधु चोपड़ा के साथ केक काटा जहां जाह्नवी कपूर भी मौजूद थी. दोनों के बीच आपसी बॉन्डिंग ने फैंस का दिल खूब जीता. सलवार सूट और बिना मेकअप के जाह्नवी वाकई खूबसूरत नजर आ रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बीती रात बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ डिनर करने मुंबई के एक रेस्टॉरेंट में पहुंची. ये डिनर प्रियंका के लिए कुछ खास था क्योंकि वो अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ अपने पापा अशोक चोपड़ा का बर्थडे मनाने मुंबई के एक रेंस्टॉरेंट पहुंची थी. इस डिनर में प्रियंका ने अपनी मां के साथ केक काटकर अपने पापा को विश किया जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने जाह्नवी को क्रेडिट देते हुए मां-बेटी की खूबसूरत फोटो खींचने के लिए थैंक्यू बोला है. इस मौके पर जाह्नवी सलवार सूट में नजर आ रही है तो प्रियंका के व्हाइट ट्रांसपैरेंट शर्ट पहनी हुई है. वहीं दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाकर गुड बाय कर रही है. जाह्नवी इन दिनों अपनी अगली फिल्म तख्त की शूटिंग शुरु करेंगी वहीं, प्रियंका पहले ही अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग शुरु कर चुकी है.
फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम भी नजर आएंगी. जाह्नवी और प्रियंका की इस बॉन्डिंग को देखकर फैंस भी बोल रहे हैं दोनों को किसी की नजर न लगे. प्रियंका ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई की है. खबर है कि दोनों हवाई में शादी कर सकते है. दोनों की खूबसूरत फोटो ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया है.
https://www.instagram.com/p/Bm2V8cLFLng/?hl=en&taken-by=filmfare
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !
दोस्ताना 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पर करण जौहर ने गिराया खंडन बम