Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra and Farhan Akhtar Photo: दिल्ली में फिल्म स्काई इज़ पिंक की शूटिंग करते हुए प्रदूषण से परेशान हुए फरहान अख्तर-प्रियंका चोपड़ा, मास्क लगाकर शेयर की फोटो

Priyanka Chopra and Farhan Akhtar Photo: दिल्ली में फिल्म स्काई इज़ पिंक की शूटिंग करते हुए प्रदूषण से परेशान हुए फरहान अख्तर-प्रियंका चोपड़ा, मास्क लगाकर शेयर की फोटो

Priyanka Chopra and Farhan Akhtar Photo:बॉलीवुड स्टारर फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसा लगता है कि फिल्म के लिए तैयारी करते समय दिल्ली के प्रदूषण ने दोनों को मारा है. हाल ही में फरहान अख्तर ने फोटो शेयर की है जिसमें वो और प्रियंका चोपड़ा मास्क पहन रखे है.

Advertisement
  • November 12, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Priyanka Chopra and Farhan Akhtar Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस साल काफी व्यस्त वर्ष हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंध जा रही हैं. साथ ही खबरों के अनुसार, शादी 2 दिसंबर में होगी. खबरों की माने तो शादी जोधपुर में होगी. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत में वापस आगई हैं. साथ ही वो अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के लिए शूट में लगई हैं. उनके साथ मुख्य किरदार में फरहान अख्तर हैं. हाल ही में फरहान अख्तर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा को भी देखा जा सकता है. फोटो में दोनों ने मास्क पहन रखा है.

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर कि ये फोटो दिल्ली की है. फोटो को देख लग रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण से फरहान और प्रियंका भी काफी परेशान है. साथ ही फरहान ने इस फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “अपने इमोशन्स को दिल्ली की हवा में मास्क करते हुए.उनके साथ फरहान अख्तर ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा का पोज काफी कमाल का है. खबर है कि फिल्म में ‘द स्काई इज पिंक’ में जायरा वसीम को भी देखा जाएगा. प्रियंका और फरहान इस फिल्म में जायरा के मां-बाप का किरदार की भूमिका प्ले कर रही हैं. फिल्म के सेट की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फिल्म को शोनाली बोस द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म में साफ दिखाया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण ने एक्टर को मार रहा है, लेकिन यह अच्छा है कि उनके पास मास्क हैं. कहा जाता है कि दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है दिवाली के त्यौहार के बाद, राजधानी में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक हो गया है.

https://www.instagram.com/p/BqEd1ZUBUHL/

https://www.instagram.com/p/Bo4aQMWhpjL/

https://www.instagram.com/p/BpTJNpfDzlI/

https://www.instagram.com/p/BocjPXtgrB7/

Priyanka Chopra The Sky is Pink Shooting: शादी की तैयारियों से समय निकाल फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी के चलते इस सप्ताह पर्यटकों के लिए बंद रहेगा इटली का लेक कोमो विला

Tags

Advertisement