Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘क्वांटिकों सीजन 3’ के सेट पर चलती गाड़ी से गिर पड़ीं प्रियंका चोपड़ा

Video: ‘क्वांटिकों सीजन 3’ के सेट पर चलती गाड़ी से गिर पड़ीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी अमेरिकन टीवी सीरिज क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपने चलती गाड़ी से नीचे गिरती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • November 17, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी सुपरहिट टीवी सीरीज ‘क्‍वांटिको’ के तीसरे सीजन यानि ‘क्वांटिकों 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. अपने बेहद बिजी शेड्यूल के बीच भी प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती रहती हैं. वहीं उनकी पोस्ट की गईं तस्वीरें और वीडियो सुर्खियां बन जाती हैं. लेकिन इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा चलती गाड़ी से नीचे गिरती हुई नजर आ रही हैं.

जी हां, प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अमेरिकन टीवी सीरिज ‘क्वांटिकों 3’ के शूटिंग सेट का है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने को-स्टार एक्टर रोशेल टॉवे के साथ चलती गाड़ी में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. तभी अचानक प्रियंका फिसल जाती हैं और चलती गाड़ी से बाहर की तरफ गिर जाती हैं. इस दौरान उनके को-स्टार रोशेल उन्हें बचाने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन बचा नहीं पाते.

इस वीडियो को देखकर एकबार के लिए आपकी सांसे थम जाएंगी, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रियल में प्रियंका चोपड़ा किसी चलती गाड़ी से नीचे नहीं गिरी हैं क्योंकि उनके पीछे लगी बैकग्राउंड स्क्रीन ही चल रही थी. इस वीडियो को प्रियंका चोपड़ा की टीम ने ट्विटर पेज पर मस्ती भरे अंदाज में शेयर किया है.

बता दें कि प्रियंका चोपप्रियंका चोपड़ा ‘क्‍वांटिको’ के 2 सीजन्‍स में नजर आ चुकी हैं और अब इसके तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका की यह अमेरिकन टीवी सीरीज अमेरिका में काफी पसंद की गई है और अपनी इसी पॉपुलरटी के चलते वह 2 बार पीपुल्‍स चॉइस अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. टीवी के अलावा प्रियंका हॉलीवुड फिल्‍मों में भी बिजी हैं. उन्‍होंने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्‍म ‘इजंट इट रोमांटिक’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

यौन शोषण पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा: फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को सेक्स के लिए किया जाता है मजबूर

Bigg Boss 11, नवंबर 16, फुल एपिसोड: पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी बने अलगे कैप्टेंसी के दावेदार

Tags

Advertisement