नई दिल्ली : हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा कर चुकी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक चैनल को अपना इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने पर बात की और बताया कि बतौर बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉलीवुड में किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा. प्रियंका को हॉलीवुड […]
नई दिल्ली : हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा कर चुकी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक चैनल को अपना इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने पर बात की और बताया कि बतौर बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉलीवुड में किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा.
दीपिका पादुकोण, ,ऐश्वर्या राय बच्चन और मलाइका अरोड़ा समेत कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड फिल्मों से हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन जिस अभिनेत्री ने वहाँ काम कर अपना नाम कमाया है वो और कोई नहीं बल्कि ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हैं. उन्हें अब बॉलीवुड से हॉलीवुड आए 10 साल हो गए हैं और आज भी वह हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में एक्टिव दिखाई देती हैं. लेकिन ये मुकाम पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करती पड़ी. उन्होंने कई बार रिजेक्शन भी झेला है जिसपर प्रियंका चोपड़ा बात भी करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया है.
प्रियंका चोपड़ा बताती हैं कि हॉलीवुड में करीब 10 साल बिताने के बाद अब जाकर वह उस तरह से काम कर पा रही हैं जिस तरह से वह हमेशा करना चाहती थीं. आगे वह कहती हैं कि साउथ एशियन एक्टर्स को हॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. उन्हें आसानी से लीड रोल नहीं मिलता है और ना ही आसानी से कोई मौका मिलता है. हालांकि वह बताती हैं कि बड़ी कमर्शियल फिल्म के लिए हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है.
प्रियंका आगे कहती हैं कि, मैंने भी स्ट्रगल किया. लीड रोल तो आसानी से कभी मिलता नहीं है. आपको बहुत सारा काम और मेहनत करनी पड़ती है. खुद को ‘हाई अचीवर’ बताते हुए अभिनेत्री कहती हैं, मैं हमेशा से ही एक हाई अचीवर रही हूं. हमेशा से ही मेरे गोल्स सेट रहे हैं. अपनी बीती हुई जर्नी के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैंने इंडिया में बेस्ट टैलेंट्स के साथ काम किया है और हॉलीवुड में भी मैं इसी पर टिके रहना चाहती हूं.