Priyanka Chopda Jonas:
मुंबई. बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटाने के बाद उनके और निक जोनस के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही थी. लेकिन, प्रियंका या निक ने इन खबरों को हवा नहीं दी थी. अब करीब ढाई महीने बाद प्रियंका ( Priyanka Chopda Jonas ) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटाने की वजह बताई है.
प्रियंका ने किया खुलासा
बीते कई दिनों से प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटाने के बाद से उनके और निक के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे. अब इस मामले पर आखिरकार अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका ने बताया कि वो बस चाहती थी कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम उनके ट्विटर के यूज़रनेम से मैच हो इसलिए उन्होंने ऐसा किया था. उन्हें नहीं पता था कि इस बात पर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाएगा.
क्यों प्रियंका और निक के तलाक की खबरें मचा रही हैं हलचल
बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के तलाक की खबरें सुर्खियां बनी हुई थी, हर जगह दोनों के तलाक की खबरें ही छाई हुई थी. दरअसल शादी के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नाम प्रियंका चोपड़ा जोनस कर लिया था, लेकिन अब प्रियंका ने अपने यूज़र नेम से जोनस सरनेम हटा लिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की खबरें छाई हुई हैं, उनके फैंस को अब कमाल खान की भविष्यवाणी याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि आमिर और किरण के बाद अब प्रियंका और निक का तलाक जल्द ही होने वाला है.
यह भी पढ़ें:
Nora Fatehi Witness in Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी ‘साकी गर्ल, नोरा फतेही’
Farhan Akhtar Shared GF’s Pic, पूछा शिबानी दांडेकर ‘नो क्रिसमस चीयर?’