मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 से चर्चा में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं प्रियंका पर केस भी दर्ज हो सकता है. मशहूर डिजाइनर इशिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया है.
प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर बेज कलर का रफल लहंगा पहनकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस पोस्ट के बाद डिजाइनर इशिता ने दावा कर कहा कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था. इसके बाद लगातार ट्वीट कर डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर चौधरी पर चोरी के आरोप लगाए.
विदेश में सेटल हो चुकीं मशहूर फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर चौधरी पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था जो कि अब डिलीट हो चुका है. इस ट्वीट में डिजाइनर ने कहा कि एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी, जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं. इस ट्वीट में इशिता ने आगे कहा कि यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है. दूसरे लोगों को इंप्रेस करने के लिए नकली पर्सनैलिटी बनाई.
इस ट्वीट में डिजाइनर ने आगे लिखा कि वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने का प्रयास करके या फिर मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस प्रकार बन सकती है, जैसी मैं हूं. हां शायद एक अरब पुनर्जन्म लेने के बाद. इशिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए. मैंने कुछ भी नहीं कहा.
वहीं डिजाइनर इशिता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि और कपड़े चुराए तो हैं. मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं आखिर इसकी दुश्मन कौन है. मैं उस पर अब कमेंट नहीं करूंगी. इशिता का कहना है कि मेरे ब्लॉक करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी प्रॉब्लम है. लगता है पहले से ही इसके काफी दुश्मन हैं.
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…