Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज होगी शिकायत! जानें पूरा मामला

प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज होगी शिकायत! जानें पूरा मामला

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 से चर्चा में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं प्रियंका पर केस भी दर्ज हो सकता है. मशहूर डिजाइनर इशिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रियंका […]

Advertisement
Priyanka Chahar Choudhary Controversy
  • April 25, 2023 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बिग बॉस सीजन 16 से चर्चा में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं प्रियंका पर केस भी दर्ज हो सकता है. मशहूर डिजाइनर इशिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया है.

Priyanka Chahar Choudhary Is Accused Of Stealing Clothes And Copying Style  Designer Ishita Claimed This | विवादों में फंसी Priyanka Chahar, लगा चोरी  करने का आरोप, अब एक्ट्रेस के खिलाफ होगा केस!

प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर बेज कलर का रफल लहंगा पहनकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस पोस्ट के बाद डिजाइनर इशिता ने दावा कर कहा कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था. इसके बाद लगातार ट्वीट कर डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर चौधरी पर चोरी के आरोप लगाए.

एक्ट्रेस पर चोरी का लगा आरोप

विदेश में सेटल हो चुकीं मशहूर फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर चौधरी पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था जो कि अब डिलीट हो चुका है. इस ट्वीट में डिजाइनर ने कहा कि एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी, जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं. इस ट्वीट में इशिता ने आगे कहा कि यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है. दूसरे लोगों को इंप्रेस करने के लिए नकली पर्सनैलिटी बनाई.

इस ट्वीट में डिजाइनर ने आगे लिखा कि वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने का प्रयास करके या फिर मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस प्रकार बन सकती है, जैसी मैं हूं. हां शायद एक अरब पुनर्जन्म लेने के बाद. इशिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए. मैंने कुछ भी नहीं कहा.

डिजाइनर ने प्रियंका चाहर को किया ब्लॉक

वहीं डिजाइनर इशिता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि और कपड़े चुराए तो हैं. मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं आखिर इसकी दुश्मन कौन है. मैं उस पर अब कमेंट नहीं करूंगी. इशिता का कहना है कि मेरे ब्लॉक करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी प्रॉब्लम है. लगता है पहले से ही इसके काफी दुश्मन हैं.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे

Advertisement