बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई. प्रियंका और निक जोनास की शादी 2 दिन हुई. पहले दिन यानी 1 दिसंबर को प्रियंका और निक की शादी ईसाई परंपरा के मुताबिक हुई वहीं 2 दिसंबर को इस स्टार कपल की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. प्रियंका चोपड़ा शादी के दिन पंडित से काफी नाराज दिखीं. उन्होंने पंडित से कहा कि आपने यहां ताजे फूल क्यों नहीं लगाए.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा शादी के मंडप के पास डोली से पहुंची. डोली से उतरने बाद उन्होंने माइक हाथ में लिया और सबके हालचाल पूछे. इस दौरान वह मंडप के पास उपस्थित पंडित के पास गईं उन्होंने पंडित से कहा कि आपने मंडप में ताजे फूल क्यों नहीं लगाए, देखिए न उम्मेद भवन में कैसे ताजे फूल दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका ने पंडित से आगे कहा कि ऐसे ही ताजे फूल आपको लगाने चाहिए थे, उन्होंने पंडित से कहा कि एक काम दिया था वह भी ठीक से नहीं हुआ.
वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के फोटो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. प्रियंका ने अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ डांस करते नजर आ रही हैं. वहीं निक जोनास ने भी एक हिंदी गाने पर डांस किया था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिजनों के साथ भारतीय वेशभूषा में नजर आए थे.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…