एक वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी प्रिय प्रकाश वारियर का पोस्टर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. CPI सीपीआई के अखिल भारतीय छात्र संघ ने पार्टी सम्मेलन में प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले पोस्टर को जारी किया है. यह पोस्टर फिल्म उरू अदार लव के वीडियो का है.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियों में है. प्रिया प्रकाश का पोस्टर कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई का समर्थन मिला है. cpi के पोस्टर पर प्रिया प्रकाश का आंख मारने पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीपीआई के अखिल भारतीय छात्र संघ ने पार्टी सम्मेलन में प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाले पोस्टर को जारी किया है. यह पोस्टर फिल्म उरू अदार लव के सीन का है. जिसमें फिल्म अभिनेत्री आंख मारते हुए नजर आती है. सीपीआई का यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है.सीपीआई का रज्य सम्मेलन 1 मार्च को शुरू हुआ था. सम्मेलन शुरू होने से पहले कई जिले में प्रिया प्रकाश के पोस्टर लगाए गए.
पार्टी के सेक्रेटरी पी जमशीर ने कहा कि आंख मारती हुई लड़की के पोस्टर से हम फिल्म मेकर्स के साथ है. फिल्ममेकर्स के स्पोर्ट में हमने यह पोस्टर जारी किए है. ताकि कट्टरपंथियों को करारा जवाब मिल सके. यह सब एकजुटता के लिए कर रहे है.
बता दें कि कट्टरपंथियो ने प्रिया प्रकाश ओर निर्माता के खिलाफ आरोप लगया था. आरोप में कहा गया कि फिल्म के एक गाने के बोल में पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के बारे जिस तरह से बात की गई है उससे मुस्लिम लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. प्रिया प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है. प्रिया पर लगे केस को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
जीरो के सेट पर सोते हुए नजर आए शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और टीम के बाकी सदस्य हुए परेशान
श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित