Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर ने करण जौहर की फिल्म के इस गाने से दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

प्रिया प्रकाश वारियर ने करण जौहर की फिल्म के इस गाने से दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ने एक गाना गाकर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है. प्रिया प्रकाश ने करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा न कहना का टाइटल सॉन्ग गाकर श्रीदेवी को अपनी श्रद्धांजलि दी है. प्रिया प्रकाश ने अपने टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है.

Advertisement
Priya Prakash Varrier sing “Kabhi Alvida Na Kehna an emotional tribute to Sridevi funeral
  • February 28, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने एक गाना गाकर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है. प्रिया प्रकाश ने करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा न कहना का टाइटल सॉन्ग गाकर श्रीदेवी को अपनी श्रद्धांजलि दी है. प्रिया प्रकाश ने अपने टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. प्रिया का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ है. आज श्रीदेवी का अंतिम संस्कार है. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड जगत शामिल हुआ है.

प्रिया प्रकाश न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस है बल्कि वह बहुत अच्छी सिंगर भी है. प्रिया प्रकाश की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाय रहते है. प्रिया प्रकाश उन गिनी हुई एक्ट्रेस में से हो जिसे 6 भाषाओं का ज्ञान है. प्रिया प्रकाश को हिंदी, इंगलिश, मलयालम, तमिल और तेलगु भाषा बोलनी आती है.
प्रिया प्रकाश अपनी आने वाली मलयालम फिल्म उरू उदार लव के एक गाने में आंख मारने के सीन को लेकर इंटरनेट पर काफी पॉपुलर रही है. इस एक वीडियो से रातों रात प्रिया टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस बनी गई है. प्रिया प्रकाश ने तो फैनफॉलोइंग में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया. उनके फैंस ने उनके इस सीन को खूब पसंद किया. प्रिया ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को लेकर अपनी दुख जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

https://twitter.com/priyapvarrier/status/968329033711783936

https://twitter.com/priyapvarrier/status/968411821223821312

श्रीदेवी की अंतिम झलक पाने के लिए घंटों से पेड़ पर चढ़ फैंस कर रहे उनका इंतजार

बीमारी के चलते कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का 82 साल की उम्र में निधन

बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुंडिया तो बच के रही गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

Tags

Advertisement