फिल्म अरु अदार लव के गाने पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम संगठन ने FIR कराई है जिसके खिलाफ प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में हैदराबाद के एक थाने में फिल्म के निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गई थीं.
नई दिल्ली. फिल्म अरु अदार लव के गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी’ के खिलाफ रजिस्टर्ड कराए गए केस से राहत के लिए अभिनेत्री प्रिया प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. प्रिया प्रकाश ने तेलंगाना में अपनी फिल्म के खिलाफ दर्ज कराए गए केस पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. फिल्म के गाने को लेकर मुस्लिम संगठन ने तेलंगाना में केस दर्ज कराया था. इसमें मांग की गई थी कि इस गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए इसे बैन कराया जाए.
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी’ को लेकर हैदराबाद के जामिया निजामिया मदरसे ने कहा था कि फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म में से इस गाने को हटाया जाना चाहिए. मदरसे ने कहा था कि इस गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. अब इस एवज में हैदराबाद पुलिस ने फिल्म के निर्देशक ओमर लुलू को नोटिस जारी कर कहा था कि जिस आरोप का वो सामना कर रहे हैं उसका वो जवाब दें.
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर ‘माणिक्य मलराय पूवी’ गाने की 26 सेकेंड की क्लिप के कारण इंटरनेट सनसनी बन गई थीं. इसमें वे अपने को-स्टार को आंखों से घायल करती नजर आई थीं. इसी वजह से वे रातोंरात ख्याति पा गईं. इस गाने के कारण ही प्रिया प्रकाश वारियर को बॉलीवुड से भी ऑफर आने शुरू हो गए. उन्होंने इंटरनेट सर्च के मामले में दिग्गज अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया था. प्रिया प्रकाश वारियर बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. इस फिल्म में कॉलेज टाइम के प्यार को फिल्माया गया है.
Actor #PriyaPrakashVarrier files plea in Supreme Court over the case registered against her film #OruAdaarLove in Telangana. (File Pic) pic.twitter.com/sOnqexrfXO
— ANI (@ANI) February 19, 2018
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरु अडार लव के निर्देशक को हैदराबाद पुलिस ने भेजा नोटिस