नई दिल्ली: बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक, मां बनने वाली हैं। प्रिया मलिक अपने पहले बच्चे को अप्रैल में जन्म देंगी। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है और इसके बाद ही(Priya Malik) उन्होंने बताया कि बेबी एक मुश्किल समय के बाद आने वाला है।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि हम अभी बेबी प्लान नहीं कर(Priya Malik) रहे थे, मैंने पिछले साल की स्टार्टिंग में कंसीव किया था, उस समय हम बहुत खुश थे। दरअसल, मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी, इस दौरान में अपने एग्स भी फ्रीज करने की प्लानिंग कर रही थी और मैंने वो नैचुरली कंसीव किया था पर हमने शुरुआती तीन महीनों में ही अपना बेबी खो दिया था।
प्रिया ने कहा कि बेबी को खो देने के बाद फिर दोबारा से कंसीव करना बहुत अलग और मुश्किल था। हर कोई प्रेग्नेंसी के बारे में बात करता है लेकिन मिसकैरेज के बारे में कोई बात नहीं करता है। मिसकैरेज बहुत ही मुश्किल भरा फेज होता है। हालांकि जब मैंने दोबारा कंसीव किया तो मुझे हर अल्ट्रासाउंड एक एग्जाम की तरह से लगता था। क्योंकि ऐसे में आप डरते हैं कि कहीं आप फेल न हो जाएं और आपको समझ नहीं आता कि खुश हों या नर्वस।
ALSO READ:
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…