September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • सम्राट पृथ्वीराज : अक्षय कुमार की एक और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप!
सम्राट पृथ्वीराज : अक्षय कुमार की एक और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप!

सम्राट पृथ्वीराज : अक्षय कुमार की एक और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप!

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 11, 2022, 8:55 pm IST

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को अब बॉक्स ऑफिस पर पूरा एक हफ्ता हो चुका है. जहां फिल्म इस महीने 3 जून को रिलीज़ हुई थी. अब अक्षय की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर आप भी चौक जाएंगे.

300 करोड़ के अनुमान में बनी यह मेगा बजट फिल्म अब तक अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने अब तक 100 करोड़ तो बहुत दूर 60 का भी आंकड़ा पार नहीं किया है. अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने डे वन से लेकर आज तक केवल 55 करोड़ ही अपनी झोली में डाले हैं. जहां आंठवे दिन की कमाई में फिल्म बुरी तरह से पस्त दिखाई दे रही है.

आंठवे दिन कमाए इतने

फिल्म के रिलीज़ के कुल एक सप्ताह बाद यानी आंठवे दिन कुछ ख़ास प्रदर्शन की उम्मीद तो नहीं थी पर जो भारी गिरावट देखने को मिली उसने अक्षय की फिल्म का स्तर और भी गिरा दिया है. 10 जून को फ़िल्म की कमाई में कुल 81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जहां फिल्म ने कुल 1.85 करोड़ की कमाई की.

ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

पहला दिन – 10.70 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 12.30 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 16.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 5 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 4.40 करोड़ रुपये
छठे दिन – 3.80 करोड़ रुपये
सातवें दिन – 2.75 करोड़ रुपये

फिल्म से थीं उम्मीदें

बता दें, यह फ़िल्म पिछले एक दशक में अक्षय की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. यहां तक कि खिलाड़ी कुमार की पिछली फ़िल्म, बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. जिससे यही लगता है कि आजकल अक्षय के सितारे गर्दिश में नहीं हैं. इस फिल्म से अक्षय ही नहीं बल्कि उनके फैंस की भी काफी ऊंची उम्मीदें थी. फिल्म देश भर में 4 हज़ार से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मानुषी छिल्लर और सोनू सूद भी थे. हालांकि कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 भी इसके आगे एक बड़ी चुनौती थी पर फिर भी फिल्म उतनी नहीं टिक पाई जितने की उम्मीदें थीं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन