नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें, पुलिस ने आरोपी सपना को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ओशिवारा पुलिस ने की, गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल भी कराया गया। जानकारी के मुताबिक, […]
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें, पुलिस ने आरोपी सपना को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ओशिवारा पुलिस ने की, गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल भी कराया गया। जानकारी के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार को कोर्ट में पेश होना है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियों होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, आरोपी की ओर से कोई क्रॉस FIR दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ओशिवारा थाने में एक मामला दर्ज किया गया। इसमें 7 लोगों के खिलाफ शिकायत करवाई गई है कि उन्होंने पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर मामला रफादफा करने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे। इस मामले को लेकर अभी एक गिरफ्तारी हुई है। अभी और भी गिरफ्तारियां होना बाकी है।
यह मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का है। पृथ्वी शॉ सांताक्रूज के एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे। तभी अज्ञात आरोपी उनके पास आते हैं और सेल्फी लेने की मांग करने लगते हैं। पृथ्वी ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी थी। कुछ फोटो और वीडियो लेने के बाद भी जब फोटोज लेना बंद नहीं हुआ तो क्रिकेटर ने रेस्टोरेंट के मालिक को फोन किया। साथ ही उन्होंने फैंस को हटाने के लिए कहा। वहीं रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फैंस को वहां से हटा दिया। लेकिन इससे गुस्साए दो फैंस होटल के बाहर क्रिकेटर का इंतजार करते रहे।
जब मैनेजर ने आरोपियों को होटल से जाने के लिए कहा तो वो होटल के बाहर क्रिकेटर का इंतजार करते रहे। जब शॉ और उनका दोस्त खाना खाने के बाद होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े हो रखे थे। आरोपी ने उनकी कार का एक शीशा तोड़ दिया, जबकि पृथ्वी शॉ भी कार में बैठे हुए थे। शिकायतकर्ता ने जानकारी दी है कि शॉ कार में थे, और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेज दिया।कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया, जहां एक महिला ने उनसे कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना चाहते हो तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वो उसपर झूठे आरोप लगा देगी।
इस घटना के बाद शिकायतकर्ता सुरेंद्र यादव ने ओशिवारा इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराइ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दोनों आरोपी की पहचान सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर के रूप में हुई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार