लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में एक बार फिर से किलकारियां गूंज रही हैं. प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के घर नन्हें मेहमान का आगमन हो गया है. दरअसल प्रिंस विलियम्स की तीसरी संतान का इंतजार आ खत्म हो गया है. प्रिंस विलियम्स की पत्नी डचेस ऑफ कैंब्रिज केट मिडलटन ने आज एक लड़के को जन्म दिया है. केनसिंगटन पैलेस ने अपने बयान में बताया कि ‘रॉयल हाइनेस द डचेज ऑफ कैम्ब्रिज ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11.01 बजे सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिया है.
केनसिंग्टन पैलेस ने बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे का वजन करीब 4 किलोग्राम है. प्रिंस विलियम जन्म के दौरान अस्पताल में ही मौजूद थे। बता दें कि केट और विलियम पहले से ही एक बेटा और बेटी के माता-पिता हैं।पैलेस के अनुसार मां-बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.इसके पहले डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन को प्रसव पीड़ा शुरू होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केंसिंगटन पैलेस ने एक बयान में यह जानकारी इस बात की जानकारी दी थी कि यह प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की तीसरी संतान होगी.
बयान में जानकारी देते हुए बताया था कि ‘रॉयल हाइनेस द डचेज ऑफ कैम्ब्रिज’’ को शुरूआती दौर की प्रसव पीड़ा शुरू होने पर लंदन के सेंट मैरीज अस्पताल में आज सुबह भर्ती कराया गया है. बता दें कि ब्रिटेन के शाही परिवार में शिशु के आने की तैयारी इस महीने पहले से ही शुरू हो गई थी. इतना ही नहीं केट मिडिलटन ने जिस अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है वहां सुरक्षा के इंतजाम पहले से ही काफी कड़े कर दिया गए थे. इसके अलावा पार्किंग का सुविधा पर भी रोक लगा दी गई थी. खास बात यह है कि केट मिडिलटन ने इससे पहले अपने दोनों बच्चों को भी यहीं जन्म दिया था.
शूट हुआ कलंक का पहला गाना, वरुण धवन के साथ डांस करती दिखेंगी बॉलीवुड की ये हॉट अदाकारा
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…