बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस में मिले प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी आज मुंबई में आयोजित हुई. जहां पहले संगीत और मेंहदी की रस्में भी हुईं. बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी कुछ दिन पहले ही सगाई की थी. एक रियालिटी शो से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शादी तक भी पहुंची है. युविका चौधरी ने संगीत के फंक्शन में व्हाइट कलर का लंहगा पहना जिसमें वह काफी खूससूरत लग रही थीं.
युविका चौधरी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. स्माइली फेस वाली युविका चौधरी ने व्हाइट कलर का लंहगा अपने संगीत के फंक्शन पर पहना. मीडिया से रूबरू होते हुए युविका चौधरी ने सेक्सी पोज भी दिए. आज युविका चौधरी प्रिंस की हो चुकी है. प्रिंस की राजकुमारी की तरह दिख रही युविका की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रिंस युविका की शादी का रिस्पेशन 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होगा.
वहीं मेहंदी के फंक्शन में युविका हरे रंग की ड्रेस में नजर आईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंस युविका के संगीत में फंक्शन में रणविजय सिंह, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा, रश्मि देसाई, मोनिका बेदी, गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर के साथ करण कुंद्रा समेत कई सितारों ने शिरक्त की. बता दें प्रिंस नरूला को बिग बॉस के बाद काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद वह छोटे पर्दे पर भी नजर आए.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…