Advertisement

Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शादी के बाद युविका चौधरी के साथ प्रिंस नरूला की पहली किस, वीडियो वायरल

Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शुक्रवार को प्रिंस नरूला युविका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों का एक वीडियो विकास गुप्ता ने शेयर किया है. इस वीडियो में प्रिंस नरूला युविका चौधरी को लिप टू लिप किस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शादी के बाद युविका चौधरी के साथ प्रिंस नरूला की पहली किस, वीडियो वायरल
  • October 13, 2018 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शुक्रवार को प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के साथ भरतीय रिति रिवाज के साथ शादी रचा ली. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारों ने शिरकत की. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की जोड़ी एक साथ बेहद खूबसूरत लग रही है. शादी के फंक्शन की तमाम फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली तो अब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के दोस्त विकास गुप्ता ने इनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें प्रिंस नरूला युविका चौधरी को शादी के बाद पहली रात में लिप टू लिप किस करते नजर आ रहे हैं. 

विकास गुप्ता ने इस वीडियो के साथ लिखा है, शादी के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली किस. इस वीडियो में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी का केक काटने नजर आ रहे हैं दोनों के बीच का प्यार हमने हर बाद इनकी तस्वीरों और वीडियो में देखा है और इस लेटेस्ट वीडियो में इनके बीच का प्यार देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मेहंदी और संगीत सेरेमनी थी और शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 

बता दें बिग बॉस सीजन 9 से युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन नौ के अलावा दो और रिएलिटी शो के विजेता रहे हैं. प्रिंस नरूला का पहला टीवी शो बड़ो बहू रहा और फिलहाल वो नागिन 3 में छोटे से रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं युविका चौधरी दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में नजर आ चुकी हैं इसके अलावा नॉटी एट 40 और वीरे की वेडिंग में भी उनका रोल देखने को मिला. टीवी शो अस्तित्व एक प्रेम कहानी और कुमकुम भाग्य में भी युविका चौधरी नजर आ चुकी हैं. 

   

https://www.instagram.com/p/Bo3ZFGmByGL/?hl=en&taken-by=lostboyjourney

Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding/marriage photo gallery: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी की फोटो और वीडियो

Social Media Reaction on Prince Narula Yuvika Chaudhary Wedding: प्रिंस नरूला-युविका चौधरी की शादी पर फैंस ने दी इस तरह बधाई

https://www.youtube.com/watch?v=is3duFZLD4E

Tags

Advertisement