Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photo: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने रोमांटिक फोटो की शेयर, ऐसे किया वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photo: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने रोमांटिक फोटो की शेयर, ऐसे किया वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photo: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने वेलेंटाइन डे के मौके पर रोमांटिक फोटो शेयर की. अपने प्यार का इजहार करते हुए पति-पत्नी ने विश किया.

Advertisement
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Photo:
  • February 14, 2019 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला और युविका चौधरी वेलेंटाइन डे पर रोमांटिक फोटो शेयर की. दोनों ने इंस्टाग्राम पर शानदार तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया. दोनों ने शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे मनाया. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की दोनों की ढेरों फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब दोनों वेलेंटाइन डे मनाने में बिजी हैं.

प्रिंस और युविका दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. इस फोटो में युविका चौधरी ब्लू स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं प्रिंस नरूला जिंस और बैलेजर में दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे को हग करते हुए रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. बता दें प्रिंस नरूला ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर प्रिंस युविका नरूला कर लिया. प्रिंस ने अपने सरनेम के साथ अपनी पत्नी का नाम जोड़ा और उनके फैंस को ये अंदाज काफी पसंद आया.

बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस जल्द ही एक सॉन्ग में दिखने वाले हैं. गोल्डी गोल्डन गाने को लेकर दोनों ने तैयारी कर ली हैं. इससे पहले ये कपल हैलो-हैलो सॉन्ग में दिखे थें. बता दें हाल में ही फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में कपल से पूछा गया था कि वह बेबी प्लान कर रहे हैं क्या. इस बारे में दोनों ने बड़ा रोचक सा जवाब दिया. प्रिंस ने कहा कि हम पहले अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कमाना चाहते है. अभी हमारी शादी को सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं अभी हम अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt3bAmyBh8z/

https://www.instagram.com/p/Bt3TvmjlUGY/

https://www.instagram.com/p/Bt0GUJmhu3Z/

https://www.instagram.com/p/Btd7TN2hjpe/

https://www.instagram.com/p/BsVpX8NhCR7/

Tags

Advertisement