नई दिल्ली: आज (5 अप्रैल) बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस समारोह को बुधवार को दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया गया है. जहां इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अभिनेत्री रवीना दंडन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मान ग्रहण करती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर पर साझा किया है जिसमें रवीना को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री साड़ी में नज़र आ रही हैं जहां उनका लुक एकदम ट्रेडिशनल दिखाई दे रहा है. बता दें, अभिनेत्री को ये अवॉर्ड इंडियन सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी कामों के लिए दिया गया है. इस अवार्ड का ऐलान 74वे गणततंत्र दिवस की पूर्व संध्या को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. बता दें, रवीना के साथ-साथ इस साल एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
बता दें, रवीना टंडन अपने समय की सबसे बड़ी अभिनेत्री हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं. उनकी आखिरी फिल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिज़नेस किया. इस फिल्म ने ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए. अभिनेत्री पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. अब तक वे इंडस्ट्री के लिए 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी सुपर हिट फिल्मों को करने वाली रवीना के काम के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. बता दें, इस बार पद्मश्री के लिए 26 लोगों का चयन किया गया था।
इसके अलावा अभिनेत्री महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम कर चुकी हैं. बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में भी उनकी सक्रिय भूमिका देखी गई है.
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…