नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। दोनों आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शोभिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रस्मों की तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वे पारंपरिक पोशाक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं अब नागा चैतन्य के घर की पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है, जहां बहु शोभिता के स्वागत के लिए ख़ास तैयारियां की जा रही हैं.
सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नागा चैतन्य के घर को किस तरह सफेद फूलों के साथ शानदार तरीके से सजाया गया है। घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर सफेद फूलों की खूबसूरत सजावट नजर आ रही है। वहीं नागा चैतन्य और शोभिता के फैंस इस खास मौके से जुड़ी हर पल की खबर देखने के लिए एक्साइटेड है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। नागा चैतन्य के अपनी पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आईं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। अगस्त में नागा चैतन्य और शोभिता ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इस खबर के बाद नागा चैतन्य के पिता और अभिनेता नागार्जुन ने दोनों की सगाई की पुष्टि करते हुए बेटे और होने वाली बहू की तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर प्रशंसकों फैंस में उत्साह बना हुआ है। वहीं शोभिता के गृह प्रवेश की तैयारियों ने इस खुशी को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: धरती पर गिरा एस्टेरॉयड सामने आया चौकाने वाला वीडियो, लोगों के उड़े होश
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…