बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ से एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रही हैं. प्रीति ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर कई यूजर्स के सवालों का जवाब भी दिया. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में सबसे बड़े दिल वाला व्यक्ति कौन है तो प्रीति ने अपने वीर शाहरुख खान का नहीं बल्कि बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान का नाम लिया.
फैन का सवाल था कि बॉलीवुड में सबसे दयालु व्यक्ति कौन है. प्रीति ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सलमान खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और मैं.’ इस दौरान प्रीति ने अपने फैन्स के कई मजेदार सवालों का उसी अंदाज में जवाब दिया. एक फैन ने उनके डिंपल की तारीफ की तो उसे थैंक यू बोलते हुए प्रीति ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि डिंपल पड़ना एक तरह का मसल्स डिफेक्ट है.’
उनकी एक फैन यासमीन ने पूछा कि अपनी फिल्म के एक कैरेक्टर के बारे में बताएं जो आपके दिल के सबसे करीब हो. जवाब में प्रीति ने लिखा, ‘वीर जारा फिल्म की जारा और कल हो न हो कि नैना.’ पोखराज रॉय ने उनसे कहा, ‘आपको और रानी मुखर्जी को एक बार फिर साथ में काम करना चाहिए. आप दोनों की जोड़ी अच्छी लगती है.’ इसके जवाब में प्रीति ने लिखा, ‘हां, मैं भी उनके साथ काम करना चाहूंगी.’
Bhaiyyaji Superhit Poster: भैयाजी सुपरहिट फिल्म का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
प्रीति से जब एक यूजर ने कहा कि मैम फिल्म में सपना दुबे के रूप में आप एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रही हैं. प्रीति ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, ‘गैंगस्टर होना मेरे खून में शामिल है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप इतनी क्यूट क्यों हो.’ जवाब में प्रीति ने लिखा, ‘अगर मैं हाथ में बंदूक थामे क्यूट लग रही हूं तो फिर क्या बोलूं. क्यूट ही सही.’ एक फैन ने पूछा कि आप जिम में कितना वक्त बिताती हो. प्रीति ने लिखा, ‘हफ्ते में 5 दिन, रोजाना डेढ़ घंटा.’
प्रीति का कोई फैन उनका पसंदीदा शहर जानना चाहता था तो कोई उनका पसंदीदा खाना. कई घंटों तक प्रीति फैन्स के सवालों का जवाब देती रही. आखिर में जब प्रीति रिप्लाई करते-करते थक गईं तो उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं गब्बर होती तो मैं कहती- ये अंगूठा मुझे दे दे ठाकुर क्योंकि अब मैं और ज्यादा टाइप नहीं कर सकती. बचाओ.’
Bhaiaji Superhit: सनी दयोल की बीवी बनकर भैयाजी सुपरहिट से बॉलीवुड में प्रीति जिंटा की दबंग वापसी
गौरतलब है कि ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल, अरशद वारसी भी नजर आएंगे. फिल्म में प्रीति जिंटा सपना दुबे का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में उन्होंने बंदूक थाम रखी है. एक्शन कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है. पोस्टर में फिल्म की मजेदार टैगलाइन भी लिखी है, ‘भैयाजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी. बात कम, गोली ज्यादा चलाती है.’ यह फिल्म इसी साल दशहरे के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
डिंपल पर आया फैन का दिल तो बोलीं प्रीति जिंटा- भाई, ये मसल्स की गड़बड़ी है
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…