मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के द्वारा फैंस से जुड़ी रहती हैं. साथ ही वे अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी अपडेट भी दिया करती हैं. फिलहाल अभिनेत्री गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंची है. जिसकी तस्वीरें अब प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
दरअसल प्रीति जिंटा शनिवार (8 अप्रैल) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो कोलाज शेयर की है. बता दें कि इस नए वीडियो में अभिनेत्री प्रीति गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर दिख रही हैं. इस बीच प्रीति जिंटा पिंक कलर का सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है. शेयर हुई इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा ने माथे पर तिलक और दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ था. साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था.
वहीं प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर इस वीडियो कोलाज में एक्ट्रेस को एक संत से गिफ्ट के रूप में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा गया है. वहीं बता दें अभिनेत्री ने मंदिर परिसर के अंदर कई सेल्फी भी क्लिक की थीं. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में प्रीति ने Vangelis के गाने ‘रथ्स ऑफ़ फायर’ को लगाया है.
दरअसल प्रीति जिंटा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि गुवाहाटी जाने का मेरी एक वजह है फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था. भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों लेट थी और मैं रात भर जागी थी. लेकिन जब मैंने मंदिर में कदम रखा तो यह सब वर्थी लगा. जब मैं मंदिर गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई.”
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों तरफ की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं काफी ग्रेटफुल हूं. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी आते है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को बिल्कुल भी मिस ना करें. इसके लिए आप सब मुझे बाद में धन्यवाद कह सकते हैं. जय मां कामाख्या – जय माता दी.”
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…