Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Preity Zinta: कामाख्या देवी मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, तस्वीरें शेयर कर सुनाया यात्रा का हाल

Preity Zinta: कामाख्या देवी मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, तस्वीरें शेयर कर सुनाया यात्रा का हाल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के द्वारा फैंस से जुड़ी रहती हैं. साथ ही वे अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी अपडेट भी दिया करती हैं. फिलहाल अभिनेत्री गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंची है. जिसकी तस्वीरें अब प्रीति जिंटा ने अपने […]

Advertisement
Preity Zinta Kamakhya Temple
  • April 8, 2023 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के द्वारा फैंस से जुड़ी रहती हैं. साथ ही वे अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी अपडेट भी दिया करती हैं. फिलहाल अभिनेत्री गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंची है. जिसकी तस्वीरें अब प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रीति

दरअसल प्रीति जिंटा शनिवार (8 अप्रैल) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो कोलाज शेयर की है. बता दें कि इस नए वीडियो में अभिनेत्री प्रीति गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर दिख रही हैं. इस बीच प्रीति जिंटा पिंक कलर का सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है. शेयर हुई इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा ने माथे पर तिलक और दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ था. साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था.

Preity Zinta visits Kamakhya Devi Temple in Guwahati after PBKS vs RR  match; shares video

वहीं प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर इस वीडियो कोलाज में एक्ट्रेस को एक संत से गिफ्ट के रूप में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा गया है. वहीं बता दें अभिनेत्री ने मंदिर परिसर के अंदर कई सेल्फी भी क्लिक की थीं. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में प्रीति ने Vangelis के गाने ‘रथ्स ऑफ़ फायर’ को लगाया है.

Shaktiswarupini in Nilachalkunn'; Preity Zinta visited the famous Kamakhya  temple

लेट फ्लाइट और रातभर जागकर मंदिर पहुंचीं थीं एक्ट्रेस

दरअसल प्रीति जिंटा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि गुवाहाटी जाने का मेरी एक वजह है फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था. भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों लेट थी और मैं रात भर जागी थी. लेकिन जब मैंने मंदिर में कदम रखा तो यह सब वर्थी लगा. जब मैं मंदिर गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई.”

एक्ट्रेस ने गुवाहाटी आने वाले लोगो से ये कहा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों तरफ की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं काफी ग्रेटफुल हूं. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी आते है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को बिल्कुल भी मिस ना करें. इसके लिए आप सब मुझे बाद में धन्यवाद कह सकते हैं. जय मां कामाख्या – जय माता दी.”

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement