बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के अरोप लगाने के बाद मी टू कैंपेन के तहत बॉलीवुड में नया मुहिम छिड़ गया. इस मुहिम में कई स्टार्स के नाम सामने आए जिन पर महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी हाल ही में मी टू पर अपनी राय रखी. #MeToo पर डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कहा था कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है.
प्रीति ने बयान देते हुए कहा था कि अगर महिलाओं का यौन शोषण केवल मनोरंजन इंडस्ट्री में हो रहा है और बिजनेस या राजनीति के क्षेत्र में नही हैं तो ये सरासर गलत है. प्रीति जिंटा ने जब उनके साथ कभी इस तरह की घटना हुई है तो उन्होंने कहा, काश मेरे साथ ऐसा हुआ होता.
उन्होंने आगे कहा कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है. प्रीति जिंटा के इस बयान के बाद से वो विवादों में घिर आई है. सोशल मीडिया पर उनके मीटू कैंपेन का मजाक बनाने पर फैंस उन्हें जमकर ट्रॉल करते हुए उन्हें शर्मनाक बता रहे है. हालांकि, खुद प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने पर जाने माने पत्रकार को फटकार लगाई है.
प्रीति जिंटा के दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जबरदस्त तरीके से उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है. हालांकि, कई स्टार्स अब भी मीटू अभियान को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…