Preity Zinta On #MeToo: बॉलीवुड में मी टू कैंपेन के तहत कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आए है. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के बाद कई महिलाओं ने खुलकर मी टू अभियान के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात की. कई स्टार्स भी इस कैंपेन के साथ जुड़े हुए है. अब प्रीति जिंटा ने भी मी टू अभियान का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के अरोप लगाने के बाद मी टू कैंपेन के तहत बॉलीवुड में नया मुहिम छिड़ गया. इस मुहिम में कई स्टार्स के नाम सामने आए जिन पर महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी हाल ही में मी टू पर अपनी राय रखी. #MeToo पर डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कहा था कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है.
प्रीति ने बयान देते हुए कहा था कि अगर महिलाओं का यौन शोषण केवल मनोरंजन इंडस्ट्री में हो रहा है और बिजनेस या राजनीति के क्षेत्र में नही हैं तो ये सरासर गलत है. प्रीति जिंटा ने जब उनके साथ कभी इस तरह की घटना हुई है तो उन्होंने कहा, काश मेरे साथ ऐसा हुआ होता.
Q. Did you ever have a #MeToo experience?
A. Giggle. Giggle. Ha ha. I wish I had!!!"Aaj ki sweetu, kal ki metoo ho sakti hai, ha ha": The lovely @realpreityzinta does some unexpected victim shaming pic.twitter.com/F0Rc05Cbws
— PKR | প্রশান্ত | پرشانتو (@prasanto) November 18, 2018
उन्होंने आगे कहा कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है. प्रीति जिंटा के इस बयान के बाद से वो विवादों में घिर आई है. सोशल मीडिया पर उनके मीटू कैंपेन का मजाक बनाने पर फैंस उन्हें जमकर ट्रॉल करते हुए उन्हें शर्मनाक बता रहे है. हालांकि, खुद प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने पर जाने माने पत्रकार को फटकार लगाई है.
प्रीति जिंटा के दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जबरदस्त तरीके से उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है. हालांकि, कई स्टार्स अब भी मीटू अभियान को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.