Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डिंपल पर आया फैन का दिल तो बोलीं प्रीति जिंटा- भाई, ये मसल्स की गड़बड़ी है

डिंपल पर आया फैन का दिल तो बोलीं प्रीति जिंटा- भाई, ये मसल्स की गड़बड़ी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी अगली फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. प्रीति ने कई घंटों तक ट्विटर पर फैन्स के सवालों का जवाब भी दिया. एक फैन ने उनसे कहा कि आपके डिंपल बहुत क्यूट हैं. जवाब में प्रीति ने लिखा, 'धन्यवाद, उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि डिंपल पड़ना एक तरह का मसल्स डिफेक्ट है.'

Advertisement
Preity Zinta Dimple photo new movie Bhiaji Superhitt
  • August 7, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड में लंबे ब्रेक के बाद प्रीति जिंटा ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के साथ अपनी दमदार वापसी करने जा रही हैं. मंगलवार को प्रीति ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. फैन्स ने बधाइयां दीं तो प्रीति ने अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर लंबी-चौड़ी बातचीत भी की. प्रीति ज्यादातर लोगों को रिप्लाई कर रही थीं. इस दौरान जब एक फैन्स ने उनसे कहा कि उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल बहुत खूबसूरत हैं तो प्रीति ने झट से जवाब देते हुए मसल्स की गड़बड़ी बता डाला.

अल्लू अर्जुन और सूर्या फैन के नाम से बने ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आपके डिंपल बहुत क्यूट हैं.’ इसके जवाब में प्रीति ने लिखा, ‘धन्यवाद, उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि डिंपल पड़ना एक तरह का मसल्स डिफेक्ट है.’ सलमान मेरी जान नाम से ट्विटर हैंडल चला रही लड़की ने लिखा, ‘रिप्लाई तो मिलेगा नहीं फिर भी ट्राय कर लेती हूं. हेलो प्रीति जिंटा, मैं तुम्हारी डिंपल वाली स्माइल से प्यार करती हूं.’ प्रीति ने उस लड़की को जवाब देते हुए लिखा, ‘धैर्य रखने और मेरे डिंपल्स (मसल्स डिफेक्ट) से प्यार करने के लिए थैंक यू स्वीट हार्ट.’

फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करने के बाद प्रीति ने उनसे पूछे गए लगभग हर सवाल का जवाब दिया. प्रीति से उनके एक फैन ने पूछा कि बॉलीवुड में सबसे दयालु शख्स कौन है तो इसके जवाब में उन्होंने सबसे पहले सलमान खान का नाम लिखा. प्रीति ने लिखा, ‘सलमान खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और मैं.’ करण जौहर ने भी ट्वीट के जरिए प्रीति जिंटा को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रीति जब रिप्लाई करते-करते थक गईं तो उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं गब्बर होती तो मैं कहती- ये अंगूठा मुझे दे दे ठाकुर क्योंकि अब मैं और ज्यादा टाइप नहीं कर सकती. बचाओ.’

बताते चलें कि ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म में प्रीति सपना दुबे का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में बंदूक थामे सपना दुबे की दबंगई का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. फर्स्ट लुक पोस्टर में फिल्म की मजेदार टैगलाइन भी लिखी है, ‘भैयाजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी. बात कम, गोली ज्यादा चलाती है.’ एक्शन कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Bhaiaji Superhit: सनी दयोल की बीवी बनकर भैयाजी सुपरहिट से बॉलीवुड में प्रीति जिंटा की दबंग वापसी

https://youtu.be/TP7A4bqdtp4

Tags

Advertisement