मुंबई. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का 4 साल पुराना छेड़छाड़ मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया हैं. प्रीति जिंटा के साथ मारपीट और गालीगलौच के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चार साल बाद नेस वाडिया के खिलाफ मंगलवार को चार्जशीट दाखिल की है. नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट में आईपीसी के सेक्शन 354, 506 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं. बता दें नेस वाडिया ने साल 2014 में आईपीएल मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम में प्रीति जिंटा के साथ मारपीट और गालीगलौच की थी जिसके बाद अदालत ने 20 हजार के पर्सनल बॉन्ड पर नेस वाडिया को रिहा किया था.
लगभग 4 साल बाद पुलिस ने उनके खिलाफ अब एक्शन लिया हैं. प्रीति और नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोओनर है. प्रीति ने नेस के खिलाफ साउथ मुबंई के मरियन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रीति जिंटा ने अपने फेसबुक पर लिखा था, ”मैंने यह शिकायत पैसें या फिर किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं कराई है. टिकट बांटने के समय नेस ने टीम स्टाफ के साथ गालीगलौच की थी.” 30 मई साल 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच था. नेस अपनी मां और भतीजे के साथ मैच देखने आए थे.
नेस स्टेडियम में देरी से पहुंचे इस वजह से उन्हें वीआईपी बॉक्स में जगह नहीं मिली. उन्हें कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया था. रिजर्व सीटों पर मेरे कुछ दोस्त बैठे हुए थे. इस बारे में जब मैनें नेस से बात की और कहा कि शांत हो जाएं हमारी टीम जीत रही है. लेकिन इसके बावजदू नेस ने सार्वजनिक रुप से गालियां दी और जोर-जबरदस्ती भी की.” इस झगड़े के बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए जिसके बाद प्रीति ने साल 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की. हाल ही में आईपीएल 10 की नीलामी के वक्त प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ को साथ में देखा गया था.
IPL नीलामी में जूही चावला की बेटी जाह्नवी और प्रीति जिंटा ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल
कैमरे में स्पॉट हुआ प्रीति जिंटा का बेबी बंप, प्रीति जिंटा हैं प्रेग्नेंट !
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…